देश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी स्थिर हैं. वहीं मौत के आंकड़े भी स्थिर दिख रहे थे. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो मौत के आंकड़े आज पेश किए गए वह काफी चौंकाने वाला है. देश में एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की मौत बताई गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि एक दिन में इतने लोंगो की मौत हुई है.

दरअसल, बिहार में आंकड़ों को फिर से रिवाइज किया गया है. ये वह आंकड़ें है जो सरकार की नजर में नहीं थे लेकिन अब इसे अपडेट किया गया है. ऐसे में बिहार में दो हजार से ज्यादा मौत के आंकड़ें बढ़े हैं.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 5 दिसंबर को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,895 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 6,918 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और 2,796 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के आने से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel का लेटेस्ट प्राइस क्या है और कहां मिल रहा है सबसे महंगा तेल?

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 99,115 है. पिछले एक दिन में देश में कोरोना वैक्सीन की 1,04,18,707 डोज लगाई गई हैं, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आकंड़ा 1,27,61,83,065 हो गया है. 

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच पिछले तीन दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्धों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways सीनियर सिटीजन को नहीं देगी किराये में छूट! रेल मंत्री ने कही ये बात

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन लायेगा तबाही! कर्नाटक-गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी मिला केस, जानें कितने हुए संक्रमित

डेढ़ साल में दूसरी बार आंकड़ा अपडेट

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले डेढ़ साल के अंदर कोरोना से मौतों के जो भी आवेदन आए थे, उसकी जांच कर डेटा को अपडेट किया गया. इसका मतलब ये हुआ कि राज्य में कोरोना से लोग मरते रहे और अफसरों को इसकी जानकारी तक नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें: किसानों ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी, टिकैत बाहर, MSP और केस वापसी पर केंद्र सरकार से होगी बात