भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 दिसंबर को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,603 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 8,190 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और 415 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के आने से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,53,856 हो गई है.

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 99,974 है. पिछले एक दिन में देश में कोरोना वैक्सीन की 73,63,706 डोज लगाई गई हैं, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आकंड़ा 1,26,53,44,975 हो गया है. 

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच पिछले तीन दिनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 12 संदिग्धों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: Omicron का खौफ: 40+ वालों को मिलेगा बूस्टर डोज! वैज्ञानिकों ने की सिफारिश

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: सिर्फ कैल्शियम और विटामिन डी ही नहीं, ये पोषक तत्व भी बनाते हैं हड्डियों को मजबूत