राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम आने लगे हैं. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के नए मामले 24 घंटे में 6 हजार से अधिक देखे गए हैं. वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इससे अधिक 9 हजार है. हालांकि, मौत की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ेंः Cyclone Tauktae: गुजरात में येलो अलर्ट, जानें कहां कितनी होगी हवा की रफ्तार

दिल्ली में 24 घंटे में 6,456 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,706 हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 262 हैं. राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.40% हो गई है.

यह भी पढ़ेंः सफर में जाने से पहले देख लें Indian Railways की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

दिल्ली में कोरोना के अब सक्रिय मामले 62,783 हैं. वहीं, अब तक दिल्ली में 21,506 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13,09,578 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार राशनकार्ड धारकों को देगी मुफ्त राशन, प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपये

इस बीच दिल्ली में 23 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. पहले ये 17 मई तक लागू किया गया था. लेकिन स्थिति को सुधारने के लिए इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु