देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 784 लोग कोरोना से रिकवर कर घर जा चुके हैं. वहीं, इस दौरान 3 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 2.74 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 3,762 एक्टिव केस हैं.    

यह भी पढ़ें: अब केरल में झाड़ू फिराने की ताक में केजरीवाल, इस पार्टी से किया गठबंधन

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 613 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई . एक दिन में 784 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 3762 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, 49 डिग्री तापमान हुआ दर्ज

अब तक दिल्ली में कुल 19,00,358 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,70,401 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,195 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 3762 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, अब इस तारीख तक गेहूं खरीदेगी केंद्र सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 40,921 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 4134 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 15788 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 20,299 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 1790 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई