जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन ZyCov-D को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. इस वैक्सीन की सबसे खास बात ये है कि यह डीएनए पर आधारित वैक्सीन है. इस वैक्सीन के बाद अब 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण संभव हो गया है. जाइकोव-डी कोरोना के खिलाफ काम करने वाला दुनिया का पहला डीएनए आधारित टीका है. भारत में 12 साल से 18 साल तक की उम्र के लोगों के लिए टीके की मांग काफी समय से चल रही थी. आइए अब जानते है इस वैक्सीन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां.

यह भी पढ़ें: मुंबई: दोनों डोज लगवाई थीं, फिर भी डेल्टा प्लस वेरिएंट ने ले ली 63 वर्षीय महिला की जान

ZyCoV-D वैक्सीन से जुड़ी अहम बातें

  • केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के ट्वीट के अनुसार, ZyCoV-D ने देश भर में 28,000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स पर लेट स्टेज ट्रायल में इसकी प्रभावशीलता 66.6 प्रतिशत रही. इसके साथ ही इसे 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर स्टोर किया जा सकता है.
  • इस वैक्सीन को बाकी वैक्सीन की तरह सुई की मदद से नहीं लगाया जाएगा. इसके साथ ही इसे तीन खुराकों में दिया जाना है – दूसरी खुराक को पहली खुराक के 28 दिनों बाद वहीं तीसरी खुराक पहली खुराक के 56 दिनों बाद दी जाएगी.
  • ZyCoV-D कोविड वायरस से जेनेरिक मैटेरियल के ही एक हिस्से का यूज करता है जो विशिष्ट प्रोटीन बनाने के लिए डीएनए या आरएनए को बताता है. जिसे बाद में हमारा इम्यून सिस्टम पहचानता है और फिर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है.
  • जायडस कैडिला ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) के साथ मिलकर ये टीका बनाया है. भारत बायोटेक के को-वैक्सीन के बाद ये वैक्सीन अब भारत में आपात मंजूरी हासिल करने वाली दूसरी घरेलू वैक्सीन है.
  • जायडस कैडिला के अनुसार ZyCoV-D वैक्सीन नए कोरोनावायरस म्यूटेंट, खास तौर से डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. प्रति वर्ष 10 करोड़ से 12 करोड़ खुराक बनाने की योजना है, अब इन्हें स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है.

बता दें कि अभी इस वैक्सीन की कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है. वैसे तो वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अनुसार टीका का खर्च केंद्र सरकार उठा रही है ऐसे में ZyCoV-D भी मुफ्त मिलने की उम्मीद है. वहीं अगर निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाई जाती है तो इसका रेट भी दूसरी वैक्सीन के आस-पास ही रह सकता है. फिलहाल भारत में वैक्सीन की कीमत 700-1500 रुपये की रेंज में हैं. 

यह भी पढ़ें: UP में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, रविवार को भी खुलेंगी बाजार

यह भी पढ़ें: पिछले 151 दिनों में आज कोरोना के सबसे कम सक्रिय मामले: भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय