भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 11 मार्च को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,194 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,208 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,29,84,261
मामले दर्ज हो चुके हैं. देश में अभी कोरोना के 42,219 सक्रिय मामले हैं. रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 4,24,26,328 है. देश में अब तक कोरोना से कुल 5,15,714
मौतें हुई हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,79,72,00,515 डोज लगाई जा चुकी हैं.   

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: दुबले-पतले लोगों का भी बढ़ जाएगा वजन, बस इन 3 तरीकों से करें आलू का सेवन

यह भी पढ़ें: क्या कई रोगों का संकेत हो सकती है सांसों से बदबू आना? जानें यहां

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: बार-बार पेशाब आना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत! लापरवाही ना करें