देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1546 लोग कोरोना से रिकवर कर घर जा चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई हैं. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 4.72 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 5955 एक्टिव केस हैं.     

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोज पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 1407 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां कोरोना से 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक दिन में 1546 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5955 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.72 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में ‘नींबू घोटाला’! अधिकारी को सस्पेंड किया गया, जानें पूरा मामला

अब तक दिल्ली में कुल 18,92,832 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,60,698 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,179 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 5955 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: चेन्नई: पुलिस कस्टडी में ‘हत्या’ के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 25,334 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 2619 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 11,477 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 11,238 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 872 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इंदौर के दो मंजिला मकान में आग लगने से सात लोग जिंदा जल गए