देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 1032 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1306 लोग कोरोना से रिकवर कर घर जा चुके हैं. वहीं, इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 3.64 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 4928 एक्टिव केस हैं.    

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, न करें ये गलतियां

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 1032 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. एक दिन में 1306 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 4928 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत हो गया है. 

यह भी पढ़ेंः VIDEO: आंध्र प्रदेश में समुद्र से निकला ‘सोने का रथ’, लोगों ने जोड़े हाथ

अब तक दिल्ली में कुल 18,98,173 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,67,061 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,184 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 4928 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 18108 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 2216 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 7502 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 8390 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 604 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान, BJP की बहुमत हासिल करने पर नजर