Sweet potato halwa recipe in hindi: सर्दी का मौसम आते ही लोग अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स को डाइट (Diet) में शामिल करते हैं. इन्हीं में से एक है शकरकंद (Sweet Potato). इस मौसम में कई लोग शकरकंद की चाट बनाकर बहुत मजे से खाते हैं. यह मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, बीटा-कैरोटिन युक्त होता है. इसके अलावा इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा कम पाई जाती है. शकरकंद खाने से आपकी बॉडी को कई फायदे मिलते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, शकरकंद में बीटा कैरोटीन एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा अधिक मौजूद होती है, जो बच्चों में विटामिन ए के रक्त स्तर में वृद्धि करने में अधिक असरदार साबित होती है.

यह भी पढ़ें: काली किशमिश से मिलते हैं ढेरों फायदे, रोज इस तरह करें सेवन फिर देखें कमाल!

शकरकंद को कई तरह से खाया जा सकता है. जैसे- उबालकर, स्टीम्ड या तल कर. इसके अलावा कई लोग शकरकंद का हलवा (Sweet Potato Halwa Recipe) भी सर्दी के मौसम में अधिक खाते हैं. इसके हलवे को न सिर्फ बच्चों के लिए बढ़िया डाइट मानी जाती है. बल्कि सर्दी के मौसम में बीमारों को भी दवा के रूप में दिया जाता है. आइए आपको बताएंगे कैसे बनाया जाता है शकरकंद का हलवा.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में आंवले से बनाए ये स्वादिष्ट रेसिपी, मिलेगा स्वाद और बढ़ेगी Immunity

सामग्री

3 मीठे आलू (मध्यम आकार के)

1 बड़ा चम्मच घी

3/4 कप पानी

4 बड़े चम्मच चीनी/ गुड़

1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

कुछ केसर की किस्में

2 टेबल-स्पून कटे हुए मेवे, 2 टेबल-स्पून भुने हुए खरबूजे के बीज के साथ

खाने योग्य पत्ता

गुलाब की पंखुड़ियां

यह भी पढ़ें: Vitamin D Rich Foods: सर्दी में इन 5 फूड्स को डाइट में करें शामिल, विटामिन डी की कमी होगी दूर

जानें कैसे बनाएं शकरकंद का हलवा

-सबसे पहले आप शकरकंद को साफ और धोकर 3 से 4 सिटी तक प्रेशर कुक कर लें. भाप को निकलने के बाद इसे खोलें.

-शकरकंद को छील कर मैश कर लें और एक ओर रख दें. अब आप नॉन स्टिक पैन में घी को गर्म कर लें. मैश किए हुए शकरकंद डालकर भूनें. मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए.

यह भी पढ़ें: दूध-रोटी खाने के 3 जबरदस्त फायदे, अब तक नहीं सुने होंगे आपने

-अब दूसरे पैन में चीनी, पानी,  इलाइची पाउडर डालकर सही से मिला लें और 5 मिनट तक पकाएं.

-इसके बाद फिर शकरकंद में चाशनी को डालें और तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण सही से सूख न जाए.

-मिले-जुले मेवे, केसर भुने हुए खरबूजे के बीज डालें.

-गुलाब की पंखुडियों से सजाकर परोसें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)