Navratri Fast Foods List: नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से शुरु हो गया हैं. ऐसे में बहुत से लोग नवरात्रि (Navratri) के दौरान पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत धारण करते हैं. ऐसे में बहुत से लोग कुछ भी खाने पीने को लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं और वह कई बार कुछ भी नहीं खाते हैं, ऐसा करना कई बार आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Navratri Special Song: सुनें ये 10 देवी मां के भजन, मन हो जाएगा प्रफुल्लित

ऐसे में आपको बता दें कि व्रत के दौरान बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिनका सेवन कर के अपने शरीर के आवश्यक मात्रा में शक्ति प्रदान की जा सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन कौन सी चीजें हैं, जिनका सेवन नवरात्रि में व्रत के दौरान किया जा सकता है.   

यह भी पढ़ें: Navratri Schedule 2022: नौ दिनों की पूजा से लेकर विसर्जन तक कब कौन सा कार्यक्रम यहां देखें

व्रत में खाए जानें वाले आहारों की सूची –

* दूध.

* दही.

* पनीर.

* अनार.

* सेब. 

* अंगूर

* केला.

* संतरा.

* नाशपाती.

* खरबूजा

यह भी पढ़ें: High Protein Foods: नवरात्रि व्रत में इन 6 चीजों का करें सेवन, नहीं होगी प्रोटीन की कमी

*  काजू.

* बादाम.

* अखरोट.

* साबुदाना की खिचड़ी.

* साबुदाना की खीर.

* मखाने.

* फ्राइ़ड मखाने.

* कुट्टु के आटे के पराठे.

* सिंघाड़े के आटे के पराठे.

* उबली आलू.

* लॉकी का हलवा.

यह भी पढ़ें: Navratri 9 days colour: नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न, जानें

* किशमिश.

* आलू का चिप्स ( सेंधा नमक वाला).

* नारियल पानी.

* कद्दू की सब्जी.

* अरबी की सब्जी.

* कुट्टू के आटे का चिला.

* कुट्टू का डोसा.

* मूंगफली.

* फ्राइड मूंगफली.

* मखाना खीर.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: इस तरह सजाएं माता का दरबार, जीवन में आएगी खूब सुख-समृद्धि!

* लस्सी ( घर में बनी हुई).

* बादाम का हलवा.

* पपीते का हलवा 

* सेब से बनी खीर

 * केले की बर्फ़ी 

* संतरे से बनी खीर

* आम से बनी फिरनी 

* फ़्रूट श्रीखंड 

* केले से बनी लस्सी 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.