Ginger Side Effects: अदरक एक ऐसी चीज है जो हर घर की रसोई में जरूर होता है. अदरक से न सिर्फ चाय और सब्जियों का स्वाद बढ़ता है बल्कि इसमें औषधिय गुण पाए जाते हैं. दरअसल अदरक फ्लू जैसे संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. अदरक के स्वास्थ्य लाभ का जिक्र आयुर्वेद और मेडिकल साइंस में भी किया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ स्थितियों में अदरक का सेवन हानिकारक भी हो सकता है. इसलिए अदरक का सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए वरना इससे सेहत को लाभ होने की वजह से नुकसान होती है. आइए जानते हैं कि अदरक का सेवन कितनी मात्रा में करना चाहिए. और इसके अधिक सेवन से क्या नुकसान हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Diabetes में क्या खा सकते हैं आलू? हां, बस ध्यान रखें ये जरूरी बातें

कितना करें अदरक का सेवन

अदरक सभी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसका सेवन करने से वैसे तो कोई दुष्प्रभाव नहीं होता लेकिन कभी-कभी अधिक सेवन से इसके नुकसान भी हो सकते हैं. अदरक के शुरूआती साइडइफ़ेक्ट भी होते हैं जैसे- हार्ट बर्न, दस्त, डकार, और पेट की सामान्य परेशानी. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि रोजाना 5 ग्राम से अधिक अदरक का सेवन नही करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  Bone Health Tips: उम्र के साथ कमजोर हो रही हैं हड्डियां? जानें इसकी वजह और बचने के उपाय

गर्भावस्था में अदरक का सेवन

वैसे तो गर्भवती महिलाएं भी अदरक का सेवन कर सकती हैं, लेकिन इस दौरान अदरक का सेवन करने से पहले ये जान लें कि कितनी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए. कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि गर्भावस्था के दौरान अदरक का अधिक सेवन करना शिशु और मां दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.  इससे रक्तस्राव और कुछ स्थितियों में गर्भपात का खतरा हो सकता है. इसलिए गर्भावस्था के दौरान अदरक के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:  Sinus Home Remedy: सर्दी में साइनस की समस्या को दूर करेगा ये सूप, जानें कैसे बनाएं

लो ब्लड शुगर में अदरक का सेवन

रिसर्च में पता चला है कि अदरक में मौजूद यौगिक, ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ने से रोकता है. हालांकि ब्लड शुगर का बढ़ना भी शरीर के लिए हानिकारक होता है लेकिन यदि अदरक का अधिक सेवन किया जाए तो आपके शरीर में लो ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है. जब शरीर में ब्लड शुगर कम हो जाता है तो चक्कर आने, थकान और बेहोशी जैसे दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? तो नाश्ते में शामिल करें ये 5 चीजें

दिल की समस्या में अदरक का सेवन

वैसे तो अदरक में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लामेटरी गुण दिल के रोगियों के लिए बेहद अच्छा होता है. लेकिन यदि इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे दिल की धड़कन में अनियमितता, धुंधली दृष्टि और अनिद्रा जैसी समस्याओं का खतरा भी हो सकता है. नींद न आने की वजह से ब्लडप्रेशर और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.इस तरह की दिक्कतों से बचे रहने के लिए अदरक का कम मात्रा में ही सेवन किया जाना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)