बहुत से लोगों को कुछ भी खाने के बाद टूथपिक या माचिस की तीली से दांतों को साफ करने या खोदने की आदत होती है. ये आदत ना सिर्फ पुरुषों में बल्कि महिलाओं में भी होती है लेकिन शायद ही उनको मालूम हो कि उनकी ये साधारण सी समझी जाने वाली आदत दांतों के लिए कितनी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. टूथपिक से दांत खोदने से दांतों और मसूड़ों के अलावा भी कई सारी परेशानियां होसकती हैं. तो चलिए बताते हैं ऐसा करने से कैसी समस्या खड़ी हो सकती है?

यह भी पढ़ें: सर्दियों में अद्भुत होते हैं गाजर चुकंदर जूस के फायदे, जानें कैसे बनता है?

टूथपिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान

दांतों के बीच गैप आना: टूथपिक से दांत साफ करने से दांतों के बीच गैप आ सकता है. जो देखने में थोड़ा खराब लग सकता है और साथ ही खाना फंसने से कैविटी की समस्या भी बढ़ सकती है.

दांतों में कमजोरी: कई बार टूथपिक या माचिस का इस्तेमाल करने से दांतों में कमजोरी हो सकती है. कुछ लोग उसको चबाने भी लगते हैं जो नुकसान करता है. इसेस दांतों के इनेमल की परत को नुकसान हो सकता है और इसकी वजह से दांत कमजोर हो जाते हैं.

दांतों की जड़ों को नुकसान: जो लोग लगातार टूथपिक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे दांतों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं. कई बार ऐसा करने से टूथपिक टूट जाती है और अगर उसका टुकड़ा दांतों की जड़ों में फंस जाता है तो बहुत समस्या हो सकती है.

मसूड़ों से खून आना: टूथपिक का इस्तेमाल करना आपके मसूड़ों से खून आने के लिए काफी हो सकता है. मसूड़ों में चोट लग सकती है और वहां से खून भी आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Covid Vaccination: 3 जनवरी से शुरू हो रहा है 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

इस तरह करें दांतों को साफ

टूथपिक से दांत साफ करने की आदत छोड़ दें तो अच्छा लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो घबराएं नहीं. टूथपिक या माचिस की तीली की जगह आप नीम की सीक (नीम की पत्तियां जिसपर होती हैं) का इस्तेमाल करेंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा. नीम आयुर्वेदि पेड़ माना जाता है तो अगर उसकी सीक दांतों में टूट भी जाती है तो वह नुकसान नहीं करेगी. नीम एंटीबैक्टीरियल होता है. इसके अलावा खाना खाने के बाद आप ब्रश करने की आदत भी डालना बेहतर होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: चाय के इन 7 साइड इफेक्ट्स के बारे में जानेंगे, तो हाथ से छूट जाएगा कप