लोग ठंड में सूप (Soup) पीना पसंद करते हैं और अगर सूप चिकन का है तो लोग इसे ज्यादा चाउ से पीते हैं. चिकन सूप पीने के कई फायदे हैं. इसमें आपको सभी जरूरी विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे. अगर आपको सर्दी या किसी भी तरह का फ्लू है तो डॉक्टर आपको दवाओं के साथ चिकन सूप पीने की सलाह देते हैं. आज हम जानेंगे कि चिकन सूप किन समस्याओं में फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए खाना कम करने की जरूरत नहीं, डाइट में शामिल करें ये 4 सूप

चिकन सूप पीने के फायदे

इम्यूनिटी बूस्टर: सर्दियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है इसलिए हम कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. इससे बचने के लिए डॉक्टर अक्सर कहते हैं कि चिकन सूप पीना चाहिए. इससे इम्युनिटी बूस्ट होती है.

यह भी पढ़ें: Winter foods: सर्दियों में रात के खाने में क्या-क्या खाना चाहिए? देखें हेल्दी विकल्पों की लिस्ट

सर्दी जुकाम में है फायदेमंद: शरीर कमजोर होने पर हमें अक्सर सर्दी, जुकाम, खांसी का सामना करना पड़ता है. चिकन सूप में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व सर्दी और बुखार में जल्दी राहत देते हैं. अगर आपको सर्दियों में ऐसा लगे तो आप इंस्टेंट चिकन सूप पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज सब भूल जाएं, बस खाएं ये एक चीजें, कंट्रोल रहेगा शुगर लेवल

शरीर को बनाए मजबूत: चिकन सूप प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. इसमें अमीनो एसिड भी पाया जाता है. अगर आप शरीर से कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो आप इसे रोजाना पी सकते हैं. इसके साथ कमजोरी भी दूर होगी और मांसपेशियां भी मजबूत होंगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में Asthma के मरीज इन 5 चीजों का न करें सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

एनीमिया में बढ़ाए खून: महिलाओं में एनीमिया आम है. कई बार खून इतना कम हो जाता है कि महिलाएं एनीमिया की शिकार हो जाती हैं. ऐसे में भी आप चिकन सूप का सेवन कर सकते हैं. चिकन सूप में अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है और आयरन शरीर में एनीमिया को दूर करता है. अधिक से अधिक रेड ब्लड सेल का उत्पादन करता है. अगर आप इसे नियमित रूप से पीते हैं, तो आप एनीमिया से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Garlic Pickle Benefits: सर्दी में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए खाएं लहसुन का अचार,जानें रेसिपी

शरीर को रखता है हाइड्रेट: सर्दी का मौसम आते ही हम पानी पीना कम कर देते हैं, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है. ऐसे में आप चिकन सूप का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको शरीर में विटामिन्स मिलेंगे और पानी की कमी दूर होगी.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)