शरीर को स्वस्थ (Healthy)
रखने के लिए हम कई तरह के खाद्य पदार्थों के साथ जूस (Juice) का सेवन करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका
शरीर स्वस्थ रहे और उसके साथ साथ कई अन्य फायदे भी हों, तो आपको अपनी डाइट(Diet)
में एलोवेरा (Aloevera), आंवला (Amla) और गिलोय (Giloy) का जूस शामिल करना चाहिए. यह शरीर के लिए काफी
लाभदायक होता है. इस जूस को पीने से हमारे शरीर को कई लाभ होते हैं. इस जूस का
सेवन हमें रोजाना करना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कि रोजाना इस जूस का सेवन
करने से हमारे शरीर को क्या क्या लाभ (Aloe Vera Amla Giloy Juice Benefits in Hindi) मिलते हैं और
इसका सेवन किस तरह से करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं Genius, तुरंत इन चीजों को डाइट में करें शामिल

एलोवेरा, आंवला और गिलोय जूस पीने के फायदे Aloe Vera, Amla, Giloy Juice Benefits

त्वचा के लिए होता है लाभकारी

एलोवेरा, आंवला और गिलोय के जूस का सेवन रोजाना करने से त्वचा (Skin Benefits) को काफी फायदा होता है. इस जूस का सेवन करने
से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर हो जाते हैं. जिसके चलते हमें एक्ने, मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा
मिलता है. इसके साथ ही जूस का सेवन करने से चेहरे में निखार आता है. इस जूस का
रोजाना सेवन करने से आप हमेशा फ्रेश और यंग महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ें: फाइबर से भरपूर भोजन के होते हैं गजब के फायदे, तुरंत करें सेवन और देखें कमाल

पाचन तंत्र होता है मजबूत

पेट से जुड़े मामले में यह जूस रामबाण की तरह
काम करता है. इसका सेवन करने से न सिर्फ आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है, बल्कि रोजाना
इस जूस का सेवन करने से पाचन से जुड़ी समस्याएं, जैसे गैस, कब्ज, अपच और एसिडिटी से छुटकारा भी मिल जाता है. इसलिए इसका सेवन हमे
रोजाना करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इलायची का पानी शरीर के लिए है अमृत, रोजाना सेवन करने से बन जाएंगे शक्तिमान!

वजन बैलेंस रखने में सहायक

कई बार हम लोगों के गलत खान पान से हमारा वजन
बढ़ने लगता है और आगे चलकर यह कई तरह की बीमारियों का कारण बन जाता है. ऐसे में
अगर आप रोजाना एलोवेरा, आंवला
और गिलोय के जूस का सेवन करते हैं तो यह आपके वजन को बैलेंस रखने में सहायक होता
है. इस जूस को पीने से फैट और कैलोरी बर्न होती है. जिससे वजन बैलेंस (Weight Balance) रहता है.

यह भी पढ़ें: क्या है बादाम कहवा, इसका सेवन करने से शरीर को मिलती हैं अद्भुत शक्तियां

जूस पीने का उचित तरीका

1.      
सुबह उठकर एक बर्तन में पानी रखकर कर
थोड़ा गुनगुना कर लें.

2.      
गुनगुने पानी को एक गिलास में निकाल
लें.

3.      
इसमें एक एक चम्मच एलोवेरा, आंवला और गिलोय का जूस ऐड कर दें.

4.      
इसके बाद उसे अच्छे से मिला लें.

5.      
अब आप इसका सेवन कर सकते हैं.

( नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. )