Ajwain Kadha Recipe: सर्दियों का मौसम आ गया है, और ठंड के साथ-साथ सर्दी जुकाम का मौसम भी आ गया है. ठंड के मौसम में इम्युनिटी स्ट्रांग करने के लिए अजवाइन का काढ़ा (Ajwain Kadha) पीना बहुत अच्छा होता है. अजवाइन एक मसाला होता है जो सबकी रसोई में पाया जाता है. अजवाइन (Ajwain) काढ़े से इम्युनिटी मजूबत बनती है और सर्दी जुकाम (Cold and cough) में भी राहत मिलती है. इसके एक नहीं कई लाभ होते हैं. अजवाइन के काढ़े के सेवन से पेट की समस्याएं भी काफी हद तक दूर होती हैं. अगर आप भी सर्दियों के सर्द मौसम में अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं और हेल्दी रहना चाहते हैं तो अजवाइन के काढ़े का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए. आइए जानते हैं कि इस फायदेमंद काढ़े को कैसे बनाया जाता है. और इसमें क्या-क्या चीजें इस्तेमाल होती हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है अनार के छिलके, जानकर फेंकना कर देंगे बंद

अजवाइन काढ़ा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

अजवाइन – 1/4 टी स्पून

काली मिर्च पाउडर – 1 चुटकी

अदरक – 1/4 टीस्पून

पानी 2 गिलास

यह भी पढ़ें:  पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं? तो नाश्ते में शामिल करें ये 5 चीजें

अजवाइन काढ़ा बनाने की विधि

अगर आप भी सर्दियों में हेल्दी बने रहना चाहते हैं तो दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक से करिए. ये हेल्दी ड्रिंक अजवाइन काढ़ा हो सकता है.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो गिलास पानी डाल दें. इसके बाद पानी को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें और अदरक को कूट लें या फिर उसे कद्दूकस कर लें. जब पानी उबलने लगे तो उसमें अजवाइन, काली मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल दें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: हल्दी के पानी से कम होगा वजन, जानें कैसे बनाएं 

पानी को आधा होने तक उबालें और फिर गैस बंद कर दें.  सेहत से भरपूर अजवाइन का काढ़ा बनकर तैयार हो चुका है. इसके बाद इस काढ़े को सर्व कर दें. चाहें तो अजवाइन काढ़े में थोड़ा सा टेस्ट देने के लिए चुटकी भर काला नमक और पुदीना पत्तियां भी डाल सकते हैं. अजवाइन काढ़ा शरीर में गर्माहट बरकरार रखने में भी मदद करेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)