क्या आप दिल्ली जैसी चहल-पहल वाली जगह पर एक ऐसी जगह होने के बारे में सोच सकते हैं, जहां शांति हो और आपको पहाड़ों में रहने का एहसास हो? नहीं, तो हम बताते हैं कि एक ऐसी जगह है जिसका नाम है मजनू का टीला. इसे मिनी तिब्बत कहना गलत नहीं होगा. दिल्ली विश्वविघालय के पास बसी ये छोटी सी बस्ती दिल्ली शहर को एक अलग ही रूप देती है. यहां खाने-पीने की चीजों से लेकर यूनिक चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत जगह है, जहां से आप शांति से वीकेंड बिता सकते है.

खाने के लिए बेस्ट प्लेस

मजनू का टीला खाने के शौकीनों का स्वर्ग है. बाजार और आसपास के क्षेत्र में खाने के कई विकल्प हैं. यहां के रेस्टोरेंट न केवल अपने मोमोज के लिए लोकप्रिय हैं, बल्कि आप ऑथेंटिक तिब्बती खानों का भी आनंद ले सकते हैं. यहां आपको पुराने से लेकर नए रेस्टोरेंट्स मिलेंगे. कई कैफे ऐसे भी हैं, जहां से आप सीधे दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज देख सकते हैं. यहां शाम हो जाने का अलग ही मजा है.

यह भी पढ़ें: क्या है ताजमहल के बंद 22 कमरों के पीछे का राज? जानकर रह जाएंगे दंग

सस्ते में कर सकते हैं शॉपिंग

ये जगह अपने तिब्बती रेस्टोरेंट और तिब्बती मार्केट के लिए जानी जाती है. यहां कई ऐसी दुकानें हैं, जहां तिब्बती सामान बेचा जाता है. आप 300 रुपए में टॉप, फ्लिप फ्लॉप, जींस, जूते और बैग खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप यहां से तिब्बत की यूनिक चीजें और एंटीक्स खरीद सकते हैं. इस जगह पर आपको हैंडीक्राफ्ट चीजें और कपड़े कम दामों में मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे और खूबसूरत पुल, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

बौध मठ भी हैं देखने लायक

दिल्ली के मिनी तिब्बत में भी दो बौद्ध मंदिर हैं. स्वादिष्ट खाना ट्राई करने के बाद, आप यहां के मंदिरों में जा सकते हैं, जहां अलग-अलग तरह से अनुष्ठान, संस्कृति, शांत संगीत, मूर्तियों को देखना और एक बौद्ध भिक्षु कैसे अपना जीवन व्यतीत करते हैं जैसी एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 35 साल से पहले घूम लें उत्तराखंड की ये जगहें,दिमाग एकदम हो जाएगा तरोताजा