बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर जायद खान (Zayed Khan) काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक फोटो शेयर की है. अपनी नई फोटो में जायद काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. फैंस उनके नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जायद ने अपने इस लुक का क्रेडिट एक्स ब्रदर इन लॉ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को देते हुए उन्हें थैंक्स लिखा है. उनके पोस्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जैसे वह फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. जायद ने लिखा कि उन्हें इस लुक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन इससे मैंने बहुत कुछ सीखा.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर लिखा बड़ा पोस्ट, जानें क्या कहा

जायद ने आगे लिखा कि मैं आखिरकार एक एक्टर के तौर पर अपनी यात्रा को अगले स्तर पर ले जा रहा हूं. इस परिवर्तनकारी यात्रा के दौरान मेरे पास धन्यवाद करने के लिए बहुत सारे लोग हैं. मेरी पत्नी मलाइका, मेरे माता-पिता संजय खान, जरीन खान, मेरी बहनें फराह खान अली, सुजैन खान, सिमोन एक भाई और एक संरक्षक ऋतिक रोशन. बारबेरियन फिटनेस ने मेरे शरीर को बदल दिया ना उसका विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें: फैन ने किया ऐसा कारनामा देखकर Sonu Sood भी रह गए दंग, दिया मजेदार रिएक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें जायद खान संजय खान के बेटे हैं. उन्होंने कई फिल्मों और कई टीवी शो का निर्देशन किया है, जिनमें से टीपू सुल्तान की तलवार और जय हनुमान को काफी सफलता मिली. उनकी बहन सुजैन खान हैं जो एक इंटीरियर डेकोरेटर हैं और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से शादी की थी. जायद के चाचा फिरोज खान जाने-माने अभिनेता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन के ‘हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है’ वाले बयान को BJP CM ने गलत बताया

View this post on Instagram

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

View this post on Instagram

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

बता दें कि जायद खान ने साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें फराह खान की 2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से लोकप्रियता हासिल हुई, जिसमें शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और अमृता राव थे. जायद ने दस, युवराज अंजाना-अंजानी और ब्लू जैसी फिल्मों में काम किया है. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth की लव-स्टोरी हो गई है खत्म? सामने आया ब्रेकअप का कारण