बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित हुई वेब सीरीज ‘XXX सीजन 2’ को लेकर पिछले काफी समय से कोर्ट में मामला चल रहा है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को उनकी वेब सीरीज में आपत्तिजनक सीन्स दर्शाने को लेकर फटकार लगाई है.

यह भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन कर रहे हैं सबा आजाद को डेट, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, मचा तहलका

View this post on Instagram

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्मेकर को वार्न भी किया है कि अगर अब कोई और दलील उनके पास आती है, तो उनसे एक लागत वसूली जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एकता कपूर ने उनके खिलाफ जारी किए गए अरेस्ट वारंट को चैलेंज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़ेंः कैटरीना से लेकर आलिया तक सभी ने धूमधाम से मनाया Karwa Chauth, देखें खूबसूरत तस्वीरें

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने फिल्ममेकर एकता कपूर को कहा कि ‘आप इस देश के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं. ये ओटीटी के हर प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह की चॉइस दे रही हैं?’ कोर्ट ने निर्माता को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘आप जिस तरह से हर बार इस कोर्ट में आती हैं, हम उसकी सराहना नहीं करते. हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आपसे एक लागत लेंगे, मिस्टर रोहतगी ये बात आप अपने क्लाइंट तक पहुंचा दें.’

यह भी पढ़ेंः Urvashi Rautela अपने नए वीडियो में दिखी परेशान, बोलीं- ‘पहले ईरान में अब भारत में मेरे साथ..’

जानें क्या है पूरा मामला

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में एक पूर्व सैनिक जिनका नाम शंभू कुमार है, उनकी शिकायत के बाद बेगूसराय के ट्रायल कोर्ट ने एकता कपूर, उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ वारंट जारी किया था. उनका कहना था कि एकता कपूर ने अपनी ‘XXX’ वेब सीरीज के दूसरे सीजन में एक सैनिक की पत्नी के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाए.

इसके अलावा पूर्व सैनिक ने अपनी याचिका में फिल्म मेकर पर ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने इस सीरीज के कंटेंट के जरिए कथित रूप से सैनिकों और उनके परिवार की भावनाओं को आहत किया है. इसी मामले में एकता कपूर द्वारा याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रहा था.