उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) चल रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत को लेकर ताल ठोक रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनाव 7 चरणों में पूरे होने हैं जिनमें से 2 चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं. अब 20 फरवरी 2022 को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इसी बीच एक्टर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) जो आए दिन नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं. उन्होंने जोश में आकर यह कह दिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी जी जीते तो वह हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ के लिए की वोट अपील, ‘जय श्री राम’ बोलकर दी ऐसी सलाह
दरअसल, अभिनेता कमाल राशिद खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!’ वहीं, उनके इस ट्वीट को देखने के बाद अब यूजर्स उनके खूब मजे ले रहे हैं और अजब-गजब ट्वीट कर रहे हैं.
अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए श्वेता गुप्ता नाम की एक यूजर ने लिखा कि, ‘वचन लिया नहीं दिया जाता है, सौगंध ले ले. आएंगे तो योगी जी हीं.’ वहीं, अखिलेश नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘मुनव्वर राणा और आप अपने वचनों पर टिके रहना क्योंकि 11 मार्च के दिन कई लोगों के 12 बजने वाले हैं. अगर आप गलती से भारत आ भी गए तो धक्के मार कर वापस भेजे जाओगे, क्योंकि बच्चा-बच्चा जानता है- आएंगे तो योगी ही.. और हां ये पोस्ट डिलीट बिल्कुल मत करना…’
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी के खिलाफ कौन-कौन? एक-एक डिटेल जानें
कमाल राशिद खान के ट्वीट के जवाब में मुरली कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपकी यहां आवश्यकता भी नहीं है, आप यहां रायता फैलाने के अलावा कुछ करते ही नहीं हैं. इस निर्णय के बाद अब आप अभी से सोच लीजिए किस देश में जाना है क्योंकि आएंगे तो योगी जी ही. योगी जी प्रचंड बहुमत से आ रहें.’
अनिल कुमार कलवार नाम के यूजर लिखते हैं कि, ‘लगता है शिमला की ठंडक आपको भी पसंद नहीं है. आएंगे तो बाबा जी और 2024 में मोदी जी.’ इसी बीच अशोक मिश्रा ने ट्वीट किया कि, ‘अफसोस आप भारत दोबारा नहीं आ सकते हमें खेद है.’
अल्पेश पटेल ने कमाल राशिद खान के मजे लेते हुए लिखा कि, ‘सुनने में आया है कि आपने मीका सिंह को चैलेंज किया था कि वो आपके घर पर आए, लेकिन उसके पहले ही आप भाग गए थे, क्या ये सही है?’
यह भी पढ़ें: करहल में BJP ने अखिलेश यादव के लिए रचा चक्रव्यूह, कैसे बाहर निकलेंगे सपा प्रमुख?