Shehnaaz Gill Father Santokh Singh Sukh: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने आज पूरे भारत में पहचान बना ली है. मगर 7 अक्टूबर की देर रात शहनाज गिल के पिता को लेकर बुरी खबर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल के पिता संतोक सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) हैं जिन्हें कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है और जाने उन्होंने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: UP NEET PG Counselling 2022 Last Date: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग जल्द करें, जानें तरीका
शहनाज गिल के पिता ने क्या कहा?
ANI के मुताबिक, शहनाज गिल के पिता ने कहा, ‘आज हमने अमृतसर ग्रामीण को शिकायत कर दी है. कल मुझे हैप्पी नाम के आदमी का फोन आया जिसने मुझे दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी है. मुझे लगता है कि वे मुझे निशाना बनाना चाहते हैं क्योंकि मैं एक हिंदू नेता हूं. मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा और चंडीगढ़ या मुंबई में शिफ्ट हो जाऊंगा। कुछ दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा.’
यह भी पढ़ें: क्या सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बनेंगे BCCI के अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें: फिर दिखा शमी का कूल अंदाज, दी प्यार न करने की सलाह, देखें Viral Video
इसपर पुलिस ने बताया कि संतोख सिंह सुख की शिकायत मिली है. उनके पास पहले से ही 2 गनमैन हैं और आज उनको एक और गनमैन मुहैया कराया गया है. हम कॉल ट्रेस करेंगे और गहन जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कब जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? जानें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोक सिंह सुख को इससे पहले भी मारने की धमकी मिली है. साल 2021 में संतोक ने बीजेबी को ज्वाइन किया और 25 दिसंबर को संतोक पर दो अनजान लोगों ने हमला किया था. इन लोगों ने संतोक पर गोलियां चलाई थीं लेकिन वे बच गए ते. ऐसा बताया गया था कि ये एक्सीडेंट अमृतसर में हुआ था. दो लोग बाइक पर सवाल थे इस हादसे से संतोक बाल-बाल बचे गए थे.
यह भी पढ़ें: DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की लिस्ट, जानें कितने छात्रों ने किया आवेदन
जानकारी के मुताबिक, शहनाज गिल के साथ उनके पिता का रिश्ता थोड़ा खराब सा है. बिग बॉस 13 में घर में रहने के दौरान शहनाज गिल ने बताया था कि उनके पिता के साथ उनका रिश्ता सही नहीं है. मगर वे अपने पापा से बहुत प्यार करती हैं. संतोक एक समय पर बेटी शहनाज से इतना नाराज हुए थे तब उन्होंने कहा था कि वे उनसे कभी बात नहीं करेंगे. मगर बिग बॉस 13 से लौटने के बाद उनके पिता के साथ रिश्तों में सुधार आया था.