सोनी मैक्स जिसे आम भाषा में Set Max कहते हैं, इस चैनल पर कई सारी फिल्में दिखाई जाती हैं लेकिन सूर्यवंशम (Sooryavansham) का जो स्थान है वो आज भी बना हुआ है. हर दूसरे दिन इस चैनल पर फिल्म सूर्यवंशम (1999) दिखाई जाती है और इसे देखकर देखकर दर्शक इतने पक चुके हैं कि एक-एक सीन, एक-एक डायलॉग्स और एक-एक गाने फैंस ने रट लिया है. मगर बहुत से लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर ये फिल्म हर दूसरे दिन सेट मैक्स पर आती क्यों है?

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को लेकर कबीर खान बनाएंगे सबसे अलग फिल्म, एक्टर ने जताया आभार

हर दूसरे दिन क्यों दिखाई जाती है Sooryavansham?

साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम को खास रिस्पॉन्स सिनेमाघरों में नहीं मिला था लेकिन टीवी पर इतनी बार आने और मीम्स बनने के बाद ये फिल्म सुपरहिट हो गई. इसके डायलॉग्स और सीन हर किसी को याद हो गए हैं. मगर फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि साल 2024 के बाद ये फिल्म आप सेट मैक्स पर नहीं देख पाएंगे. दरअसल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के राइट्स अब गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने खरीदे थे. यूट्यूब पर भी गोल्डमाइन्स फिल्म के चैनल पर ही उपलब्ध कराए हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के स्टारडम पर क्या है तापसी की राय? Dunki से पहले कही ये बात

फिल्म ने 31 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के मनीशा शाह ने इस बात की पुष्टि की है. साल 2024 में राइट्स खत्म होने के बाद मनीष फिल्म को चैनल डंचैक बॉलीवुड में चलाने की प्लानिंग में हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म के राइट्स सेट मैक्स को अब नहीं बेचेंगे.

हालांकि खबर ऐसी भी थी कि साल 1999 में जब सेट मैक्स चैनल लॉन्च हुआ था तब फिल्म रिलीज हुई थी. चैनल का उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने किया था और तभी सेट मैक्स ने कई सालों के राइट्स खरीद लिए थे और इस वजह से हर दूसरे दिन फिल्म सूर्यवंशम को चैनल पर दिखाया जाता था. लेकिन अगर खबरों की माने तो 2024 के बाद ये फिल्म इस चैनल पर हर दूसरे दिन नहीं आएगी क्योंकि अब ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध हो चुकी है.