बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के लिए वे अपने डेली रूटीन को, फैमिली वैकेशन को या फिर अपने बच्चों के साथ बिताया क्वालिटी टाइम को शेयर करती रहती हैं. करीना कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी गोद में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बैठे हैं लेकिन सेल्फी में उनका चेहरा छिपा हुआ है, लेकिन क्यों चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान के घर आई ‘लगान’ की स्टार कास्ट, देखें 21 सालों में कितना आया फर्क?

करीना कपूर की सेल्फी में तैमूर ने क्यों छिपाया चेहरा?

करीना कपूर ने बेटे तैमूर के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शयेर की है, जिसमें तैमूर ने कैप से अपना फेस छिपाया है. इसके कैप्शन में करीना ने लिखा, ‘आखिरी दिन सेट पर विजिटर आया. उसकी वाइब्स ऑन है जो गर्मी की छुट्टियों की है. पिक्चर्स नहीं लो अम्मा…उफ्फ्फ्फ ये बिल्कुल अपने पिता जैसा है. समर वैकेशन्स मेरे टिमटिम के साथ.’

करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर होने के तुरंत बाद इमोजी के साथ कमेंट किया. करीना की दोस्त अमृता अरोड़ा ने कमेंट किया सबसे प्यारी. फैंस ने भी एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए. किसी ने लिखा वाह कितना प्यारा लग रहा है तो किसी ने लिखा बेस्ट मां-बेटे की जोड़ी. तो वहीं एक फैन ने लिखा, ‘तैमूर बिल्कुल अपने पिता जैसा ही है.’ एक फैन ने पूछा आपका दूसरा बेटा कहां है. करीना के इस फोटो के शेयर होने के 2 घंटे बाद लगभग 2 लाख लोगों ने लाइक कर दिया.

यह भी पढें: शिल्पा शेट्टी का ग्लैमर अब नहीं करता असर? ‘Nikamma’ आई तो दर्शक गायब!

करीना कपूर की आने वाली फिल्म

करीना कपूर की आने वाली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है जो 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा करीना की दूसरी फिल्म द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स है जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सुजॉय ने एक तस्वीर शेयर की थी जब सेट पर करीना के छोटे बेटे जेह पहुंचे थे.