बॉलीवुड के किंग खान से फेमस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) यारों के यार हैं ये बात सभी जानते हैं. जब दोस्ती की बात आती है तो वे कुछ भी कर जाते हैं और अगर कोई फिल्म पसंद आ जाए तो इतने बड़े स्टार होने के बाद भी खुद काम मांगने चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख ने आर माधवन (R Madhwan) के साथ भी किया. शाहरुख खान ने आर माधवन से फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) से जुड़ने की इच्छा जताई और उनका कैमियो तैयार भी हुआ. इसके साथ ही उन्होंने एक रुपये फीस नहीं ली. आर माधवन ने इस विषय पर विस्तार से बताया.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार v/s आमिर खान: 11 अगस्त को कौन बनेगा बॉक्स-ऑफिस किंग? यहां जानें

शाहरुख खान ने आर माधवन से जताई ऐसी इच्छा

आजतक की खबर के मुताबिक, दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करने आए आर माधवन से जब पूछा गया कि क्या फिल्म में शाहरुख खान ने भी काम किया है. तो इसपर आर माधवन ने कहा, ‘शाहरुख भाई मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछे थे और जब मैंने उन्हें सब बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं इस फिल्म का हिस्सा बन सकता हूं. उन्होंने मुझसे कहा था कि बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं तो मैंने हंसी में ये बात ले ली.’

आर माधवन ने इसके आगे कहा कि जब उन्होंने अपनी वाइफ को इस बारे में बताया तो उन्होंने शाहरुख खान की मैनेजर को मैसेज करके ये बात पूछा तो मैनेजर ने रिप्लाई दिया. शाहरुख की मैनेजर पूजा दादलानी ने रिप्लाई दिया, ‘खान साहब डेट्स पूछ रहे हैं शूट की.’

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ऐसी 6 फिल्में जो रहीं सुपर फ्लॉप लेकिन इनके गाने हुए Super Hitआर माधवन ने बताया कि इस तरह शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा बने. फिल्म में कैमियो करने के लिए शाहरुख खान ने कोई फीस नहीं ली और इसलिए ही लोग उन्हें किंग खान कहते हैं. आर माधवन ने बताया कि कैमियो क लिए शाहरुख के अलावा सूर्या ने भी फीस नहीं ली. इतना ही नहीं इन दोनों एक्टर्स ने अपने कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट्स के लिए भी एक रुपये चार्ज नहीं किया.

यह भी पढ़ें: करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सब ठीक है? तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

बता दें, फिल्म का निर्देशन और लेखन आर माधवन ने ही किया है. माधवन ही फिल्म के लीड एक्टर भी हैं और पूरी फिल्म उनके ही कंधे पर है. ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.