साउथ फिल्मों के बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म सिर्फ साउथ के लोगों को नहीं बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म का अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के आस-पास हो गया है.

फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (JR NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदारों में नजर आए. मगर आलिया भट्ट शायद किसी बात से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने प्रमोशन के लिए RRR के जितने भी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे वो सब डिलीट कर दिए.

यह भी पढ़ें: Pushpa और RRR जैसी साउथ फिल्मों की वर्ल्डवाइड कलेक्शन आपको हैरान कर देगी

आलिया भट्ट ने क्यों डिलीट किए RRR के पोस्ट?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया बट्ट डायरेक्टर एसएस राजामौली से नाराज हैं क्योंकि फिल्म RRR में आलिया के स्क्रीन स्पेस को एडिशन में कम कर दिया गया है. आलिया आरआरआर में अपने छोटे से रोल से नाराज हैं इसलिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से आरआरआर के प्रमोशन से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. हालांकि आलिया भट्ट या राजामौली की तरफ से इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है.

फील्म RRR का पोस्टर. (फोटो साभार: Instagram/SSRajamauli)

अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो आलिया भट्ट के आधिकारिक बयान पर सामने आएगा. फिलहाल उन्होंने 29 मार्च को फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की शूटिंग बनारस के अस्सी घाट में पूरी की और फिल्म का रैपअप पोस्टर शेयर किया. इस फिल्म में आलिया पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, इनके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी  पहली बार नजर आएंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

बता दें, आलिया भट्ट की 25 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है. इसमें आलिया लीड एक्ट्रेस थीं और उनके काम को खूब सराहा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ रुपये के आस-पास दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: फिल्म स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश, Vivek Agnihotr बोले- क्या आतंक से हमदर्दी है?