जुलाई, 2021 की 7वीं तारीख को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया था. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पूरा बॉलीवुड उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ गया. दुबई में अपने सभी कामों को छोड़कर दिलीप साहब के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान भी पहुंचे. उनकी सायरा बानो को संभालते हुए एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जब एक बेटे की तरह वह सायरा बानो को संभाल रहे थे. शाहरुख खान ने हमेशा दिलीप कुमार और सायरा बानो को अपने माता-पिता की तरह की ट्रीट किया. वे दोनों भी शाहरुख खान को ही अपना बेटा मानते थे. फिर अब सवाल ये है कि दिलीप कुमार की अरबों की संपत्ति किसकी होगी?

यह भी पढ़ें: मोनालिसा से लेकर आम्रपाली दुबे तक, ये हैं भोजपुरी सिनेमा की हाई पेड एक्ट्रेसेस

दिलीप कुमार की संपत्ति का मालिक कौन?

पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है के समय हमारी उनसे मुलाकात हुई थी. दिलीप साहब ने इस फिल्म का सेरेमोनियल क्लैप दिया था. शाहरुख और दिलीप कुमार के बाल एक जैसे हैं और जब भी मैं शाहरुख से मिलती हूं तो उनके बालों पर उंगली फेरती हूं. मैं दिलीप साहब से कहती थीं कि अगर हमारा बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता.’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप कुमार की कुल संपत्ति लगभग 6800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दिलीप साहब के जाने के बाद उनकी ये सारी प्रॉपर्टी का मालिक सायरा बानो हैं.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं भोजपुरी सिनेमा की Sunny Leone? तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगी

बता दें, साल 2013 में जब शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में दिलीप साहब से अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख बोले, ‘मैं जब केतन मेहता के साथ काम करता था तब मैंने एक बार उनके ऑफिस में दिलीप साहब की फोटो देखी थी. उस फोटो को देखकर मैंने कहा कि ये तो मैं हूं. दिलीप साहब बिल्कुल मेरे जैसे दिख रहे थे या मैं कहूं कि मैं उनकी तरह दिख रहा था. मगर दिलीप साहब से मेरा रिश्ता इससे बढ़कर रहा है. दिलीप साहब और सायरा बानो ने हमेशा मुझे अपने बेटे जैसा प्यार दिया है.’इसके साथ ही शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां भी मानती थीं कि शाहरुख दिलीप कुमार जैसे दिखते हैं.

यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill का नया फोटो शूट, देखकर आपके होश उड़ जाएंगे