सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज आधारित लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. फैंस ‘केबीसी 14’ (KBC 14) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये रियलिटी शो 3 जुलाई 2000 को रात 9 बजे से शुरू हुआ था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भारत के सबसे बड़े क्विज आधारित रियलिटी शो केबीसी (KBC) को होस्ट किया था. पहले सीजन से ही इस शो ने अपनी थीम से, संगीत से व आदि चीजों से भारतीय लोगों के दिलों में जगह बना डाली. केबीसी के 13 सीजन संपन्न हो चुके हैं और इस दौरान इस शो में कई बड़े-बड़े सितारे नजर आए लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट कौन थे? चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC के सवाल कौन तैयार करता है, बिग बी के कपड़ों पर कितना खर्च होता है? जानें

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) कौन बनेगा करोड़पति के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट थे. आमिर खान कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में दिवाली स्पेशल एपिसोड में आए थे. इस दौरान आमिर खान ने 50 लाख रुपये का इनाम भी अपने नाम किया था. आमिर खान के बाद एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने भी केबीसी के दिवाली स्पेशल एपिसोड में कदम रखा था. उन्होंने केबीसी खेलकर 25 लाख रुपये का इनाम प्राप्त किया.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: अनवैरिफाइड खबरों पर कैसे होता है नुकसान? अमिताभ बच्चन दिया आंसर

अगर हम ये कहें कि अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति पिछले 22 वर्षों से हर घर का अभिन्न अंग बन चुके हैं तो ये गलत नहीं होगा. कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दिसंबर 2021 में खत्म हुआ था. तब से ही फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है.