Who was Sulochana Latkar: भारतीय सिनेमा की लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुकीं सुलोचना लाटकर ने कई सारी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उनको लेकर अब एक बुरी खबर सामने आई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 94 वर्षीय सुलोचना लाटकर का मुंबई में निधन हो गया है. मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं सुलोचना लाटकर काफी समय से बीमार थीं और 4 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली है. खबरों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी 5 जून को दादर में होगा. सुलोचना ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. चलिए आपको उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 18: फिल्म फास्ट 10 की कमाई फिर तेजी से बढ़ी, जानें अब तक कितना कमाया

कौन थीं सुलोचना लाटकर? (Who was Sulochana Latkar)

30 जुलाई 1928 को कर्नाटक के Khadaklat में सुलोचना लाटकर का जन्म हुआ था. उनकी परवरिश मराठी तरीके से हुई और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी मराठी धारावाहिक से की थी. सुलोचना लाटकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1946 में मराठी फिल्म से की थी. साल 1946 से 1961 तक उन्होंने मराठी में बनी कई सारी फिल्मों में काम किया. सुलोचना लाटकर ने मराठी थिएटर्स में भी काम किया है और उनके काम को काफी सराहा भी गया. बॉलीवुड में उन्होंने 60 के दशक के बाद काम करना शुरू किया. मराठी भाषा में उनके काम को काफी पसंद किया गया और उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. मगर आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और देव आनंद जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 31: ‘द केरल स्टोरी’ जल्द पूरा करेगी 250 करोड़ का टारगेट, जानें अब तक कितना कमाया

सुलोचना लाटकर ने किन किन फिल्मों में काम किया? (Sulochana Latkar Bollywood Movies)

सुलोचना लाटकर ने अंदर बाहर, खून भरी मांग, जॉनी मेरा नाम, कटी पतंग, गुलामी, अब दिल्ली दूर नहीं, भगवान परशुराम, मजबूर, झूला, कोरा कागड, संपूर्णं रामायण, घर संसार, लक्ष्मी नारायण, रोटी कपड़ा और मकान, कसौटी, आशा, दो उस्ताद, जीवन दीवाना, जरा सी जिंदगी, नागिन, जीवन धारा, बेईमान, रामपुर का लक्ष्मण, चिराग, तीन देवियां, दिल दौलत दुनिया, तुम हसीन मैं जवान, एक श्रीमान एक श्रीमती जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. वे अक्सर फिल्मों में मां का किरदार निभाती हैं. जिसमें उन्होंने जितेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की मां का रोल निभाया.

यह भी पढ़ें: Box Office पर आदिपुरुष के रिलीज से पहले प्रभास के ‘Project K’ को लेकर दावा, 700 करोड़ की फिल्म तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड