Who was Seema Deo: सीमा देव (पहले नलिनी सराफ के नाम से जानी जाती थीं) हिंदी और मराठी फिल्म की अनुभवी अभिनेत्री थीं. उन्होंने 80 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था. वह अनुभवी अभिनेता रमेश देव की पत्नी और अभिनेता अजिंक्य देव और प्रसिद्ध निर्देशक अभिनय देव की मां थीं. वह कर्नाटक के गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (जीएसबी) परिवार से थी. उनका जन्म और पालन-पोषण गिरगांव, मुंबई में हुआ था. सीमा देव ने जीवन संध्या, जेटा जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया. सीमा देव की सिनेमाघरों में हिट होने वाली पिछली फिल्म साल 2021 में ‘जीवन संध्या’ थी.

अनुभवी अभिनेत्री सीमा देव का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. उन्होंने विभिन्न भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया. उनके कुछ उल्लेखनीय कार्यों में फ़िल्में “इकबाल” (2005), “वाह! लाइफ हो तो ऐसी!” (2005), और “डोर” (2006), और टेलीविजन शो “बा बहू और बेबी” (2005-2006) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे हरियाणवी गायक राजू पंजाबी?

सीमा देव मशहूर अभिनेता रमेश देव की पत्नी थीं (Who was Seema Deo)

रमेश देव एक शानदार फिल्म और टेलीविजन अभिनेता थे, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने अपार योगदान के लिए प्रसिद्ध थे. अपने शानदार करियर के दौरान, वह कई हिंदी फिल्मों, मराठी फिल्मों और मराठी नाटकों में दिखाई दिए. उन्होंने फीचर फिल्में, टेलीविजन धारावाहिक, विज्ञापन और वृत्तचित्र बनाकर निर्माण और निर्देशन में भी कदम रखा.

यह भी पढ़ें: कौन थे मराठी फिल्मों के सुपरस्टार दादा कोंडके?

80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

सीमा ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 1957 में मराठी फिल्म ‘आलिया भोगसी’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वह जगजा बावर, मोलकारिन, यांदा दत्तू, या सुखन्नो या, सुवासिनी, हा माजा मार्ग एकला जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद में उनका रोल छोटा था लेकिन लोग उन्हें पहचानने लगे. इसके बाद वह कोरा कागज, नसीब अपना-अपना, संसार समेत कई हिंदी फिल्मों में अपना जौहर बिखेरा.