Who was Satish Kaushik: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को हो गया है. उनके निधन से तमाम बॉलीवुड के सितारों को गहरा धक्का लगा है क्योंकि सतीश अभी कई फिल्मों से जुड़े थे. कंगना रनौत के साथ वो Emergency पर रहे थे लेकिन अब उनके निधन की खबर ने लोगों को हिला दिया. सतीश कौशिक अपने अभिनय से लोगों पर गहरा असर डालते थे. सतीश का सीरियस कैरेक्टर हो या कॉमेडियन, हर किरदार में उनका बेहतरीन प्रदर्शन लोगों का दिल जीत लेता था. सतीश कौशिक से जुड़ी बातें आज आपको जाननी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bollywood Celebs Holi 2023 Pics: बॉलीवुड सितारों ने सादगी से मनाई होली, देखें उनकी रंग-बिरंगी तस्वीरें

कौन थे सतीश कौशिक? (Who was Satish Kaushik)

13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली पढ़ाई वहीं से हुई लेकिन कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से हुई है. कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे. कई थिएटर्स करने के बाद साल 1983 में उन्हें पहला ब्रेक जाने भी दो यारों में मिला लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) में मिली. इस फिल्म में सतीश कै ‘कैलेंडर’ वाला रोल हर किसी के दिल को भा गया.

1. सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि नाम की लड़की से शादी की थी. उनको दो साल का बेटा साल 1996 में मर गया था जिसके बाद वो काफी गहरे सदमे में चले गए थे. साल 2012 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम वंशिका है.

2. चंडीगढ़ फिल्म सिटी रियल स्टेट में सतीश कौशिक पार्टनर थे. इसके अलावा उनका अलग-अलग बिजनेस रहा है. वैसे रियल स्टेट में पैसा लगाने में सतीश कौशिक काफी आगे रहे हैं.

3. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1993) थी. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और हम आपके दिल में रहते हैं (1999) निर्देशित की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

4. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म तेरे नाम में सलमान खान का किरदार यादगार बन गया. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इसके गाने तो ब्लॉकबस्टर हो गए थे.

5. सतीश कौशिक ने बड़े मियां छोटे मियां, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, आंटी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हर कर दी आपने, परदेसी बाबू, दीवाना मस्ताना, राजाजी, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जैसी कई सफल फिल्में की हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सतीश कौशिक की आने वाली फिल्मों में कंगना रनौत की फिल्म Emergency है जिसमें वो अहम किरदार निभा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश के निर्देशन में बनने वाली कुछ फिल्में और हैं जो फ्लोर पर रही हैं. सतीश कौशिक के गहरे दोस्त रहे अनुपम खेर को उनके निधन से काफी धक्का लगा है. इनके अलावा भी कई सितारों ने उन्हें भावपूर्णं श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें: Funny Holi Wishes in Hindi: होली पर दोस्तों को भेजें फनी विशेज, हंसते हुए सभी हो जाएंगे लोटपोट