टीवी और फिल्म के मशहूर अभिनेता सीलम घोष (Salim Ghouse) का निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में सलीम घोष इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. मशहूर टीवी एक्टर फिल्म अभिनेता सलीम घोष का निधन मुंबई में हुआ है. इस बारे में एक्टर शारिब हाशमी ने ट्वीट पोस्ट किया और उनके निधन पर दुख जताते हुए निधन की खबर साझा की. सलीम घोष ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है साथ ही टीवी सीरियल में भी उनका नाम काफी मशहूर था.

सलीम घोष के निधन पर शारिब हाशमी ने ट्वीट किया. पहली बार सलीम घोष साहब को टीवी सीरियल सुबह में देखा था और उनका नाम बेहद लाजवाब लगा था और उनकी आवाज तो महो लेने वाली थी.

यह भी पढ़ेंः अजय देवगन के ‘हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है’ वाले बयान को BJP CM ने गलत बताया

रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम घोष सालों इंडस्ट्री में काम किया. 1978 में उन्होंने करियर की शुरुआत की तो उस समय उन्होंने फिल्म स्वर्ग नर्क से डेब्यू किया. इसके बाद चरखा, सारांश जैसी फिल्मों में काम किया. सलीम घोष हिन्दी फिल्मों के एक अभिनेता है जो अपने खलनायक किरदारो के लिए जाने जाते है. उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म सोल्जर में भी मुख्य विलेन का रोल किया था.

यह भी पढ़ेंःकौन हैं Kichcha Sudeep? हिंदी भाषा विवाद पर अजय देवगन से भिड़े

सलीम घोष फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन शो का भी हिस्सा रहे हैं. वह टीपू सुल्तान, भारत एक खोज, संविधान जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं.

पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ग्रैजुएट सलीम घोष कई प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था, जिनमें किम, द परफेक्ट मर्डर, द डिसीवर्स, द महाराजास डॉटर, गेटिंग पर्सनल का शुमार रहा. उन्होंने 1995 में रिलीज हुई हिंदी वर्जन फिल्म द लायन किंग में स्कार नामक चरित्र के लिए अपनी आवाज भी दी थी.

यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt इस मामले में बनी दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी