Who was Rishi Kapoor: Rishi Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फिल्म इंडस्ट्री में दिए योगदान को कोई नहीं भूल सकता. दिग्गज फिल्म मेकर राज कपूर के दूसरे बेटे ऋषि कपूर खानदान के सबसे सफल अभिनेता रहे. उन्होंने लंबे समय तक फिल्मों में काम किया और कई सुपरहिट फिल्में भी दीं. ऋषि कपूर ने कई रोमांटिक फिल्में भी दी और स्वेटर का फैशन उन्होंने ही लोगों को दिया. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणवीर सिंह?

कौन थे ऋषि कपूर?

30 अप्रैल, 1952 को ऋषि कपूर का जन्म बॉलीवुड के पॉपुलर कपूर खानदान में हुआ था. ऋषि के दादा जी फिल्म मेकर/एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. ऋषि के पिता बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर थे और मां कृष्णा कपूर थीं. ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर, छोटे भाई राजीव कपूर, बहनें रीमा और रितू नंदा हैं. ऋषि कपूर के अंकल शम्मी कपूर और शशि कपूर थे. ऋषि कपूर ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की और अजमेर के मायो कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. 

यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर फूटकर रोए थे उनके दादा! जानें किस्सा

ऋषि कपूर की फिल्में (Rishi Kapoor Movies)

जब ऋषि मात्र 3 साल के थे तब अपने पापा राज कपूर की फिल्म श्री 420 (1955) के सुपरहिट गाने ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’ में नजर आए थे. इसके बाद वे फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) में नजर आए जब उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया. इस रोल के लिए ऋषि कपूर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. मगर एडल्ट ऋषि कपूर ने अपना डेब्यू फिल्म बॉबी (1973) से किया. इसमें ऋषि और डिंपल कपाड़िया ने डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

View this post on Instagram

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

दोनों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था. इसके बाद ऋषि ने बॉबी, चांदनी, दीवाना, लैला मजनू, प्रेम रोग, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, नगीना, बोल राधा बोल, दामिनी, नसीब अपना अपना, कूली, नसीब, अग्निपथ, सागर, घर घर की कहानी, याराना, हाउसफुल 2, नमस्ते लंदन, मुल्क, अग्निपथ, प्रेम ग्रंथ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra के लिए रणबीर-आलिया ने ली मोटी फीस, जानें क्या है फिल्म का बजट