ओम प्रकाश शर्मा (OP Sharma) एक भारतीय जादूगर थे. ओपी शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के निवासी हैं. लेकिन वो काम के सिलसिले में कानपुर आए और वहीं बस गए. उन्होंने कम उम्र से जादू करना शुरू कर दिया था और बाद में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की. 1941 को जन्में ओपी शर्मा ने 15 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें: कौन थीं वैशाली ठक्कर?

घर ‘भूत बंगले’ के नाम से फेमस

ओपी शर्मा कानपुर के बर्रा स्थित भूत बंगले नाम के घर में रहते थे. उन्होंने जादूगरी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की थी. उनके शो के टिकट तुरंत बिक जाया करते थे. ओपी शर्मा ने अपने करियर में 34,000 से अधिक मैजिक शो किए थे.

परिवार में कौन-कौन है

ओपी शर्मा के परिवार में उनके तीन बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज प्रकाश शर्मा के साथ एक बेटी रेणु और पत्नी मीनाक्षी शर्मा हैं. ओपी शर्मा रंगमंच और इंद्रजाल की दुनिया की एक बड़ा नाम थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे जीतेंद्र शास्त्री?

राजनीति में भी हुए शामिल 

समाजवादी पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 2002 में उन्हें गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव का टिकट भी दिया था. हालांकि, 2019 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. शर्मा मूल रूप से बलिया जिले के निवासी थे. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं जया बच्चन?

जादूगर ओपी शर्मा जब भी किसी शहर में कोई शो करने जाते थे तो उनके साथ 100 से ज्यादा लोगों का काफिला जाया करता था. उनकी टीम में कई सहयोगी शामिल थे – कलाकार, संगीतकार, गायक, मेकअप मैन, लाइटिंग कंट्रोलर, पेंटर, दर्जी आदि. जब ओपी शर्मा एक जगह से दूसरी जगह जाते थे, तो उनका सारा सामान 16 से अधिक ट्रक में फिट हुआ करता था.