निशी सिंह (Nishi Singh Bhadli) एक टीवी एक्ट्रेस थी. निशी सिंह को आमतौर पर टीवी शो ‘इश्कबाज’ और ‘कबूल है’ से जाना जाता है. निशी सिंह दिल्ली की रहने वाली थीं. निशी ने दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की हुई थीं. निशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कृति सेनन?

निशी सिंह का परिवार

निशी के पति संजय सिंह भादली एक अभिनेता और लेखक हैं. निशी और संजय सिंह के दो बच्चे हैं, एक 18 साल की बेटी है और एक 21 साल का बेटा. निशी का बेटा दिल्ली में अपने नाना-नानी के यहां रहकर पढ़ाई करता है. वहीं बेटी मुंबई में निशी के साथ रहती थीं. निशी की हालत की वजह से बेटी को पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: कौन थे महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव? जिन्होंने आखिरी 3 चीतों को मारी थी गोली

इश्कबाज टीवी सीरियल में थीं निशी सिंह

टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह ने इश्कबाज और कुबूल है में काम किया था. उनके रोल को सीरियल में काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस ने इश्कबाज, कुबूल है के अलावा तेनाली रमन, हिटलर दीदी जैसे सीरियल में काम किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह?

कमल हसन के साथ काम कर चुकी हैं निशी

निशी सिंह ने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्टिंग के लिए भी लवलीन टंडन को समर्थन किया था. फिल्म में जितने भी छोटे बच्चे हैं, उनकी कास्टिंग निशी ने ही की थी. निशी सिंह ने कमल हासन की फिल्म हे राम में भी अभियन किया था. निशी टीवी शो इश्कबाज, हिटलर दीदी, कबूल है, जैसे शो में अहम किरदार निभा चुकी हैं. निशी तेनाली रामा दीदी के नुस्खे जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी थीं.