Who was Nandamuri Taraka Ratna: साउथ सिनेमा की ओर से बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि टॉलीवुड एक्टर नंदमूरि तारका रत्न का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार थे और उनकी हेल्थ अपडेट आती रहती थी. पिछले 23 दिनों से तारका बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती थे लेकिन 18 फरवरी को उनके निधन की खबर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जनवरी को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे. चलिए आपको नंदमूरि तारका रत्न से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे शाहनवाज प्रधान? उनकी उम्र, परिवार, टीवी सीरियल और फिल्मों के बारे में जानें

कौन थे नंदमूरि तारका रत्न? (Who was Nandamuri Taraka Ratna)

22 फरवरी, 1983 को हैदराबाद में जन्में नंदमूरि तारका रत्न के पिता नंदामूरि मोहना कृष्णा थे जो तेलुगू सिनेमा के सिनेमैटोग्रैफर थे. तारका पॉलिटिशियन नारा लोकेश, NTR और JR NTR के कजिन ब्रदर थे. तारका पॉलिटिशियन नंदमूरि बालाकृष्ण के भतीजे थे. तारका ने साल 2002 में फिल्म Okato Number Kurraadu से डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा के लिए कई सारी फिल्मों में काम किया था. साल 2012 में इन्होंने अलेखा रेड्डी के साथ शादी की थी. तारका तेलुगू सिनेमा के लिए काफी फेमस थे और उनके जाने से तेलुगू सिनेमा को क्षति पहुंची है.

39 वर्षीय एक्टर आंध्र प्रदेश के चितूर में रोड शो कर रहे थे जिस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. ये रैली पॉलिटिकल फुट मार्च के लिए थी जिसे नारा लोकेश ने लॉन्च किया था. मगर हार्ट अटैक आने के बाद तारका को अस्पताल ले जाया गया और तब से वे उसी अस्पताल में भर्ती थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारका के पास कुछ फिल्में थीं जिनपर वो काम करने वाले थे लेकिन अब उनकी ये फिल्में अधूरी रह गईं.

यह भी पढ़ें: List of Upcoming Movies 2023: इस साल कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी? यहां देखें पूरी लिस्ट