बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya 2) का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग है. ट्रेलर में उनकी परफॉर्मेंस लोग पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वजह से कियारा काफी ट्रेंड कर रही हैं और लोग जानना चाहते हैं कि क्या कभी कियारा आडवाणी ने किसी को डेट किया है तो यहां हम आपको उसका जवाब देंगे. हम ये भी बताएंगे कि क्या कियारा का रिलेशनशिप अभी भी चल रहा है या फिर अब वे साथ नहीं हैं. कियारा आडवाणी ने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा की है.

यह भी पढ़ें: Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 2 का होश उड़ाने वाला ट्रेलर आया, आपने देखा?

कियारा आडवाणी ने पर्सनल लाइफ पर की बात

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी से जब पूछा गया कि ऐसी कौन सी आदत है जिसे वे भूलना चाहेंगी. इसपर एक्ट्रेस बोलीं, ‘जितने भी लोगों से मैं आज तक मिली हूं हर किसी ने मेरी लाइफ में कुछ ना कुछ किया है जिसे मैं भूलना नहीं चाहूंगी. मेरे ब्रेकअप के दौरान मैं टूटी लेकिन फिर संभल गई, आज सबकुछ ठीक है.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी पिछले तीन सालों से सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही थीं जिनके साथ हाल ही में ब्रेकअप हो गया है. वहीं फैंस ने कियारा को ड्रीम गर्ल का टैग दिया है.

इसपर कियारा कहती हैं, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोगों ने मुझे ड्रीम गर्ल का टैग दिया है, ये मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं हेमा जी की बड़ी फैन हूं. मैं जिसकी फैन हूं उनका टैग अगर मुझे मेरे फैंस ने दिया है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के लिए इन 5 एक्ट्रेसेस ने छोड़ी पढ़ाई, कोई MBBS तो कोई Law कर रहा था