Who was Gufy Paintal: बीआर चोपड़ा की महाभारत (BR Chopra’s Mahabharat) में शकुनी मामा का किरदार काफी फेमस हुआ था. धारावाहिक महाभारत के शकुनी मामा का यादगार किरदार गूफी पेंटल ने निभाया और आज उनका निधन हो गया है. 79 वर्षीय गूफी पेंटल का निधन (Gufy Paintal Death) 5 जून को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में हो गया है. लंबे अरसे से गूफी पेंटल बीमार चल रहे थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. एक्टर के भतीजे ने 4 जून की शाम उनकी हालत स्थिक बताई थी लेकिन 5 जून को उनके निधन की खबर आई. चलिए आपको गूफी पेंटल के बारे में कई जरूरी बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है IB71 Full Form? यहां जानें फिल्म आईबी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समेत सबकुछ
कौन थे गूफी पेंटल? (Who was Gufy Paintal)
4 अक्टूबर, 1944 को पंजाब के Tarn Taran जिले में गूफी पेंटल का जन्म हुआ था. उनका जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम सरबजीत सिंह पेंटल था. पेशे के तौर पर वो एक कास्टिंग डायरेक्टर थे लेकिन उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में एक्टर के तौर पर काम किया. उनका छोटा भाई पेंटल भी हैं जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. साल 1969 में वो मुंबई आए यहां पर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. मगर उन्हें कामयाबी बी आर चोपड़ा के पॉपुलर सीरियल महाभारत से मिली जिसमें उन्होंने ‘शकुनी मामा’ का किरदार निभाया था. यहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और आज भी उन्हें उस किरदार के लिए जाना जाता है.
गूफी पेंटल ने रफू चक्कर, दिल्लगी, देश परदेश, सुहाग, मैदान-ए-जंग, दावा, द रिवेंज: गीता मेरा नाम, घूम, महाभारत और बारबरीक जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बहादुर शाह जफर, महाभारत, कानून, सौदा, अकबर बीरबर, सीआईडी जैसे तमाम धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. गूफी पेंटल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता थे लेकिन आज उनके निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है.
यह भी पढ़ें: IB 71 ने दुनियाभर में कितना कमाया? जानें फिल्म का टोटल Box Office Collection