बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 14’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केबीसी का नया सीजन अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है. जैसा कि आपको भी पता है कि अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही कौन बनेगा करोड़पति के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने अब तक इसके 12 सीजन होस्ट किए हैं. वहीं, केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
यह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति में Jackpot राशि में हुआ बदलाव, नए नियम जान लें
कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और उसने लोगों का खूब मनोरंजन किया है व कई लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है. वहीं, फैंस के मन में बहुत सारी ऐसी बातें रहती हैं जिनको लोग जानना चाहते हैं. लोगों के मन में ये सवाल रहते हैं कि अमिताभ बच्चन के वार्डरोब पर एक एपिसोड में कितने रुपये खर्च होते हैं, विनर्स को कितने पैसे मिलते हैं, क्या केबीसी में जाने वाले दर्शकों को भी पैसे मिलते हैं? अपने इस लेख में हम आपको कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े कुछ ऐसे ही मजेदार सवालों के जवाब देंगे.
1. कौन बनेगा करोड़पति के सवाल कौन तैयार करता है?
कौन बनेगा करोड़पति में सवाल बनाने का काम एक्सपर्ट्स का पैनल करता है, जिसे मेकर्स ने अप्वॉइंट किया है. इसमें केबीसी के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु भी शामिल रहते हैं. बता दें कि सिद्धार्थ बसु इस शो के प्रोड्यूसर ही नहीं बल्कि महान क्विज मास्टर भी हैं. सिद्धार्थ बसु अपनी टीम के साथ मिलकर अलग-अलग पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर सवाल तैयार करते हैं. ये सवाल विभिन्न विषयों से संबंधित होते हैं. इनमें Indian Culture and Mythology, Games and Sports, Current Affairs, News and Events, देश और दुनिया के इतिहास समेत मनोरंजन और कंटेस्टेंट की हॉबी से संबंधित सवाल भी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ेंः KBC 14 कब से शुरू होनेवाला है, अमिताभ बच्चन के इस हिंट से आप समझे या नहीं
2. अमिताभ बच्चन के कपड़ों पर एक एपिसोड में कितने रुपये खर्च होते हैं?
कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के कपड़ों पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन के कपड़ों पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च होते हैं. हर एपिसोड में अमिताभ सूट-बूट के साथ टाई, ब्रोच, पिन, स्कार्फ के साथ एक परफेक्ट लुक में नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके वार्डरोब के लिए सारा मटेरियल विदेश से मंगवाया जाता है. केबीसी के 13वें सीजन में स्टाइलिस्ट प्रिया पाटील ने अमिताभ बच्चन के कपड़ों को डिजाइन किया था. इस बार उनका स्टाइलिस्ट कौन होगा ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.
3. क्या अमिताभ बच्चन को पता होता है हर सवाल का जवाब?
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या केबीसी में पूछे जाने वाले हर सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन को पता होता है? तो चलिए आपको बता देते हैं. आपने भी अक्सर ये देखा होगा कि अमिताभ बच्चन कई बार कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के बाद कहते हैं कि हमारी तरफ मत देखिए इसमें हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. तो इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन एपिसोड शुरू होने से पहले खूब रिहर्सल करते हैं और शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी जुटाते हैं ताकि उनसे बात करने में किसी तरह की समस्या न आए.
यह भी पढ़ेंः KBC 14: आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर केबीसी में होंगे 2 बड़े बदलाव
4. केबीसी में सवालों का स्तर कैसे बदल जाता है?
कौन बनेगा करोड़पति में ‘कंप्यूटर जी’ पर जो सवाल आते हैं वो रियल टाइम होते हैं. जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन की हॉट सीट से कुछ ही दूरी पर एक और शख्स कंप्यूटर पर बैठा होता है जो कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के आधार पर सवालों का डिफिकल्टी लेवल बदलता रहता है.
5. क्या जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को पूरे पैसे मिल जाते हैं?
कौन बनेगा करोड़पति में आपने देखा होगा कि जब भी कोई कंटेस्टेंट जीतता है तो उसे चेक दिया जाता है और फिर अमिताभ बच्चन तुरंत ही उसे कंटेस्टेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि जीती गई राशि से करीब 30 परसेंट टैक्स काट दिया जाता है और उसके बाद बचा हुआ पैसा कंटेस्टेंट के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अगर किसी कंटेस्टेंट ने शो में एक करोड़ रुपये जीते हैं तो उसे 30 लाख रुपये टैक्स में चुकाने पड़ते हैं और उसके बाद उसके पास 70 लाख रुपये बचते हैं. कौन बनेगा करोड़पति को पैसा उसके स्पॉन्सर्स के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी मिलता है जोकि उसका स्पेशल पार्टनर है. रिपोर्ट के अनुसार, केबीसी को आरबीआई से लगभग 400 करोड़ रुपये का फंड मिलता है.
यह भी पढ़ेंः क्या KBC 14 में भी होगा नियमों में बदलाव, पिछली बार कौन बनेगा करोड़पति में बदले थे ये नियम
6. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के बाद क्यों आता है ब्रेक?
फास्टेस्ट फिंगर राउंड के तुरंत बाद ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ब्रेक की घोषणा कर देते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इस राउंड में जो भी कंटेस्टेंट जीतता है पहले उसका मेकअप किया जाता है, और फिर हॉट सीट पर बैठने के बाद शो को आगे बढ़ाया जाता है.