Who is Vikas Malu: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को गुरुग्राम में हुई. निधन के एक दिन पहले सतीश कौशिक ने होली पार्टी की जहां की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. वैसे तो बताया गया था कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ लेकिन अब इस केस में नया मोड़ आया है. सतीश कौशिक ने अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर पार्टी की थी और वहां कुछ दवाईयां पाई गईं जिसके बाद ये केस थोड़ा अलग मोड़ ले रहा है. सतीश कौशिक के दोस्त कहे जाने वाले विकास मालू कौन हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: पूनम पांडे की लेटेस्ट तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस, आपने तो मिस नहीं किया

कौन हैं विकास मालू? (Who is Vikas Malu)

विकास मालू एक बिजनेसमैन हैं और उनकी कंपनी नाम कुबेर ग्रुप है. साथ ही विकास सतीश कौशिक के फैमिली फ्रेंड भी हैं. सतीश के साथ अक्सर उन्हें देखा जाता था और होली की पार्टी अटैंड करने सतीश कौशिक मुंबई से गुरुग्राम आए थे तो जाहिर है कि उनकी दोस्ती खास ही होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Malu (@vmkuber)

विकास का फार्महाउस गुरुग्राम से कुछ दूरी पर हरियाणा में ही है और वहां कई बिजनेसमैन आए थे. फार्महाउस के मालिक विकास मालू अक्सर दुबई में रहते हैं लेकिन उनका बिजनेस पूरे भारत में फैला है. उनकी फैमिली गुरुग्राम में रहती है. विकास पर दो महीने पहले उनकी वाइफ ने रेप का आरोप भी लगाया था और विकास के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Malu (@vmkuber)

विकास का दिल्ली के बिजवासन के पुष्पाजंलि फॉर्म हाउस इलाके में मालू फॉर्म हाउस नाम से A5 फॉर्महाउस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के दिन दोपहर के करीब 1 बजे विकास मालू के यहां पार्टी रखी गई थी जहां 10 से 15 लोग शामिल हुए थे. सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार तो 10 मार्च को हुआ लेकिन अभी भी इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ज्योतिका दिलैक? जानें उनके बारे में सबकुछ