Urfi Javed Sister: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियोज वायरल होते हैं जो उर्फी जावेद के रहते हैं. उर्फी जावेद अपनी अजब-गजब ड्रेस के लिए जानी जाती हैं और उनका ऐसा लुक हर किसी को हैरान करता है लेकिन उर्फी उसमें काफी कंफर्टेबल रहती हैं. अब इसी बीच उनकी बहन डॉली जावेद के चर्चे होने लगे हैं. जो खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं और लुक में अपनी बहन उर्फी जावेद को टक्कर देती हैं. चलिए आपको डॉली जावेद का एक वायरल वीडियो दिखाते हैं और आपको उनके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Zee Cine Award में अजब-गजब ड्रेस में पहुंची रश्मिका मंदाना, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
कौन है उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद? (Urfi Javed Sister)
23 अप्रैल, 2003 को लखनऊ में जन्मीं डॉली जावेद की बड़ी बहन का नाम उर्फी जावेद है. इनके पिता इर्फू जावेद और मां जाकिया सुल्ताना हैं. इनकी बहनों का नामन अस्फी, उर्फी और उरुसा जावेद है. वहीं उनके भाई का नाम साहेल हबीब खान है, फिलहाल ये मुंबई में रहती हैं. इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली एक मॉल गई हैं जहां उनकी हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस देखकर लोग उन्हें देखने लगते हैं. डॉली जावेद ने मॉल में उन्हें देखने वालों के रिएक्शन को रिकॉर्ड किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉली ने काले रंग की ड्रेस पहनी है और उन्हे लोग बार-बार देखते हैं. डॉली की मिनी स्कर्ट और ऊपर के टॉप के बीच गहरे कट थे जो अजीब लग रहे थे. उर्फी जावेद को ट्रैवेलिंग, डांसिंग और म्यूजिक सुनना पसंद है. डॉली मॉडलिंग करती हैं और बॉलीवुड में एंट्री लेना चाहती हैं. डॉली ने कुछ लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. डॉली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राााम पर पोस्ट से ज्यादा उनके रील्स हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ का डांस क्यों हो रहा है वायरल? आप भी देखें ये VIDEO