Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता तथा मार्शल आर्टिस्ट है. टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में हुआ था. शर्मीला स्वभाव रखने वाले टाइगर श्रॉफ का असली नाम टाइगर (Real Name Of Actor Tiger) श्रॉफ नहीं बल्कि जय हेमंत श्रॉफ (Jai Hemant Shroff) है. जी हां, टाइगर उनका उपनाम है. वहीं टाइगर श्रॉफ के नाम से इंडस्ट्री में अपनी शानदार पहचान बनाने वाले इस अभिनेता ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiawala) की एक्सन रोमेंटिक फ़िल्म हीरोपंती (Heropanti) से 2014 में की थी. इस फ़िल्म की शानदार सफलता के चलते इन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award Winner Tiger Shroff) फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए भी चुना गया था.

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

यह भी पढ़ें: कौन हैं सारा अली खान?

वहीं टाइगर श्रॉफ के परिवार की बात की जाए, तो इनके परिवार में इनको मिलाकर चार लोग हैं. जिनमें इनके पिता जैकी श्रॉफ, जो कि खुद बॉलीवुड के जाने मानें एक्टर हैं और लोग उन्हें जैकी दादा के नाम से भी जानते हैं, इनकी मां आयशा श्रॉफ और इनकी छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ शामिल हैं. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्‍कूल ऑफ बॉम्‍बे से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की है और इसके बाद उन्होंने फिल्‍मी दुनिया की ओर रूख किया. एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ टाइगर जापानी युद्ध कला ताइक्‍वांडो में पांचवे स्‍तर के ब्‍लैक बेल्‍ट होल्‍डर भी हैं. युवाओं में टाइगर की पर्सनालिटी और उनके डांस का अलग ही क्रेज है.

View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

यह भी पढ़ें: कौन हैं एआर रहमान?

2014 में की थी फिल्मी करियर की शुरूआत

दरअसल, 2009 में टाइगर श्रॉफ को टीवी शो फौजी में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन वह अपना डेब्यू टीवी स्क्रीन से करना नहीं चाहते थे और उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. इसके बाद उन्होंने सीधे साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती के साथ 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी, टाइगर डांस के शौकीन और फिटनेस फ्रीक भी हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. उसके बाद टाइगर ने अपने ऊपर और भी ज्यादा मेहनत करके अपनी पर्सनालिटी और डांस में चार चांद लगा दिए. इसके बाद तो टाइगर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा और उन्होंने फिर फ्लाइंग जट्ट, बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वॉर जैसी शानदार फिल्मे दी हैं.