Jaya Bachchan Mimicry Artist: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर होते रहते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. खासकर जो लोग किसी बड़े सितारे की मिमिक्री करते हैं उनपर तो लोग हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. इन दिनों एक लड़की भी खूब वायरल हो रही हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस व समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मिमिक्री की है. वीडियो में उन्होंने जया बच्चन के अंदाज को उतारकर रख दिया है और लोग उनकी इस एक्टिंव को काफी पसंद कर रहे हैं. Jaya Bachchan Mimicry लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत ये 6 सदस्य हुए नॉमिनेट, देखें पूरी लिस्ट
जया बच्चन की मिमिक्री करने वाली कौन है ये लड़की?
डिजिटल क्रिएटर एनाली सेरेजो ने जया बच्चन की मिमिक्री वाला वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसमें जया जी की गजब की एक्टिंग की है और उनका अंदाज ऐसा अपनाया है कि लोगों की हंसी छूट जाएगी. पहले आप देख लें ये वीडियो-
यह भी पढ़ें: Raveena Tandon और उनकी बेटी लगती हैं बहनें, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें
इस वीडियो में आप देख सकते हैं एनाली ने जया बच्चन के लहजे को हुबहू कॉपी किया है. मिमिक्री के दौरान उन्होंने एक्सप्रेशन भी बाखूबी दिए हैं. वीडियो देख आपकी हंसी जरूर छूटेगी और एनाली सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं जिनके कई वीडियो आप उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: November 2022 Calendar: कार्तिक पूर्णिमा समेत नवंबर में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट
एनाली सेरोज ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसे 2.7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है वहीं लाखों लोगों ने इसे देख भी लिया है जबकि उनके फॉलोवर्स 8 हजार से आस-पास है. ये वीडियो देखकर उनके फॉलोवर्स भी बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kedarnath Temple: बंद हुए केदारनाथ के कपाट, जानें अब कब होंगे दर्शन
जानकारी के लिए बता दें, जया बच्चन बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और अमिताभ बच्चन की वाइफ हैं. फिलहाल कई सालों से वे फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन सांसद के रूप में उनके बयान अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. उन्हें अक्सर मीडिया पर गुस्सा करते पाया गया है.