Who is Gori Nagori: कुछ समय पहले राजस्थान की एक वीडियो क्लिप काफी चर्चा में बनी थी. वो डांस क्लिप थी और वो वीडियो राजस्थान की रहने वाली गोरी नागोरी की थी जिन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहते हैं. सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज बटोरने वाली गोरी नागोरी की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त चर्चा रहती है. नौगोरी ने सोशल मीडिया पर डांस वीडियो के अलावा खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. खबर है कि गोरी नागोरी Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट (Gori Nagori Bigg Boss 16) के तौर पर नजर आएंगी. चलिए आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं टीना दत्ता?

कौन हैं गोरी नागोरी?

11 जून, 1990 को राजस्थान के नागौर में जन्मीं गोली नागोरी का असली नाम गोरी मलिक है. मगर इन्हें लोग गोरी नागौरी और राजस्थानी शकीरा के नाम से भी जानते हैं. गोरी धर्म से इस्लामिक हैं और नृत्य करना, गायन करना उनका शौक है, इसके अलावा उन्हें ट्रैवेल करना काफी पसंद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरी के माता-पिता उनके डांस प्रोफेशन के खिलाफ थे लेकिन उनकी जिद के आगे किसी नहीं चली.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

यह भी पढ़ें: कौन हैं एकता कपूर?

आज भारत में गोरी नगोरी का नाम है. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें काफी पहचानते हैं. उनके वीडियो की मिलियन व्यूद के साथ वायरल होते हैं. गोरी का हाल ही में ‘ले फोटो ले’ म्यूजिक वीडियो आया है जिसपर 350 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. गोरी ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ भी स्टेज शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अंकित गुप्ता?

View this post on Instagram

A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)

गोरी इतनी बढ़िया डांसर हैं कि उन्हें राजस्थान की शकीरा कहकर बुलाया जाता है. सपना चौधरी पहले बिग बॉस में आ चुकी हैं और उनकी लोकप्रियता खूब मिली.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आशा पारेख?

अब इसी कदम पर गोरी नागोरी भी चल पड़ी हैं. कुछ समय पहले गोरी का नाम विवादों में भी रहा लेकिन चीजें उनके डांस से खत्म हो गईं. आज के समय में लोग उनके वीडियो देखते हैं और उन्हें पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब डेढ़ लाख लोग फॉलो करते हैं.