बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, (Aamir Khan) सलमान खान (Salman Khan), और शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  को फिल्म इंडस्ट्री का पिलर्स कहा जाता है. जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की सीमाएं पार करती हैं. हालांकि इन दिनों ऐसा नहीं हो रहा है फिर भी उन तीन खान्स की बादशाहत कम नहीं है. बॉलीवुड में कई दिग्गज हैं लेकिन आमिर, शाहरुख और सलमान का नाम हमेशा ऊपर लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: ‘मैंने पायल है छनकाई’ विवादों में घिरीं नेहा कक्कड़ ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, लिखा लंबा पोस्ट

इन तीनों के करियर को इंडस्ट्री में लगभग 30 साल हो चुके हैं और इन सालों में उनकी बहुत सी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर अमीरी में तीनों खान में कौन सबसे आगे है और आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे.

आमिर, सलमान और शाहरुख खान में कौन है सबसे अमीर?

यह भी पढ़ें: कौन हैं नेहा कक्कड़

1. सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान कहे जाते हैं. इनकी फैन फोल्विंग इतनी ज्यादा है कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इनके चाहने वालों की कमी नहीं है. सलमान खान की फिल्मों को 100 करोड़ का आकंड़ा पार करना कोई बड़ी बात नहीं है. ये कहना गलत न होगा कि सलमान का बॉलीवुड में काफी दबदबा है.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की कुल संपति 2255 करोड़ रुपय के आसपास है. ये कमाई वे फिल्मों और विज्ञापनों से करते हैं. इसके अलावा के कई रिएलिटी शोज में भी काम करते हैं जिसमें से बिग बॉस के वे होस्ट भी हैं जो हर साल टेलीकास्ट होता है.

यह भी पढ़ें: फिल्म Lagaan के नन्हें टीपू अब दिखते हैं हैंडसम हंक, पहचान नहीं पाएंगे आप, देखें फोटोज