सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं जो कि सुप्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी और भारतीय दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की पोती हैं. सारा ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था. सारा ने सिंबा, अतरंगी रे, लव आजकल, कुली नंबर वन जैसी फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं एआर रहमान?
सारा अली खान का जीवन परिचय
सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. सारा अली खान, पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं. सारा के पिता सैफ अली खान पटौदी के नवाब और मशहूर बॉलीवुड स्टार हैं. सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की अस्सी के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसस में गिनी जाती हैं. सारा के छोटे भाई का नाम इब्राहिम अली खान है. साल 2004 में छोटी उम्र में ही सारा के माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद उनके पिता सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं आलिया भट्ट?
सारा अपनी मां अमृता के साथ ही रहती आईं हैं लेकिन उनके पिता सैफ से भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अपनी सौतेली मां करीना के साथ भी सारा के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे रहे हैं. सारा के 2 सौतेले भाई भी है जिनका नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है.
सारा अली खान की शिक्षा
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा अली खान ने अपनी शिक्षा पर पूरा फोकस किया और साल 2016 में न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. सारा अली खान उन स्टार बच्चों में से एक हैं जो ब्यूटी विद ब्रेन का बढ़िया उदाहरण हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?
सारा अली खान की फिल्में
सारा ने 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे, सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. सारा की अब तक की प्रमुख फिल्मों में केदारनाथ, लव आज कल, सिंबा, कुली नंबर वन और अतरंगी रे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं वीर पहरिया?
सारा अली खान की लव लाइफ
सारा अली खान का नाम कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ जोड़ा जाता रहा है. सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक समय खूब चर्चा में रही. इसके बाद कॉफी विद करण के सातवें सीजन में सारा अली खान के वीर पहरिया को डेट करने की बात सामने आई थी. अगस्त 2022 में सारा अली खान और भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Sara Ali Khan) की एक फोटो खूब वायरल हुई जिसके बाद दोनों की डेटिंग की अटकलें लगाई जाने लगी.