Who is Saif Ali Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पटौदी खानदान के छोटे नवाब हैं. उनकी परवरिश एक राजकुमार की तरह हुई है और वे नवाब के एकलौते बेटे हैं. हालांकि पटौदी प्रॉपर्टी में सैफ की दोनों बहनों सोहा और सबा अली खान को बराबर का हिस्सा मिला है. फिर भी सैफ अली खान खुद भी कमाते हैं तो उन्हें इंडस्ट्री का प्रिंस कहना गलत नहीं होगा. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज?

कौन हैं सैफ अली खान? (Who is Saif Ali Khan)

16 अगस्त, 1970 को नई दिल्ली में सैफ अली खान का जन्म पटौदी खानदान में हुआ था. इनके पूर्वज पटौदी खानदान के राजा हुआ करते थे. इनके पिता मंसूल अली खान नवाब थे लेकिन प्रोफेशनली इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी थे.

उन्होंने पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ शादी की थी जिनस सैफ का जन्म हुआ. सैफ का बचपन राजकुमारों जैसा बीता. इनकी पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएसन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया. सैफ की दो बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान हैं. सैफ अली खान ने साल 1991 में आई फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्चना गौतम?

सैफ अली खान की फिल्में (Saif Ali Khan Movies)

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम किया है. मगर उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में रेस, रेस-2, हम तुम, दिल चाहता है, कल हो ना हो, कॉकटेल, तन्हाजी, लव आजकल, ओमकारा, रहना है तेरे दिल में, गो गोवा गॉन, क्या कहना, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, परिणिता जैसी फिल्में हैं. इनकी फिल्म विक्रम वेधा को अच्छी ओपनिंग मिली और इसे पसंद भी की गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं MC Stan?

सैफ अली खान की मैरिज लाइफ (Saif Ali Khan Marriage Life)

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

साल 1991 में सैफ अली खान ने अपनी उम्र से लगभग 10 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी की थी. इनके साथ शादी के इनके घरवाले खिलाफ थे ऐसा एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था लेकिन उन्होंने लव मैरिज की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

इसके बाद अमृता सिंह से उन्हें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए. कुछ सालों में अमृता सिंह को तलाक दिया और साल 2012 में करीना कपूर के साथ शादी की. करीना और सैफ के दो बच्चे तैमूर और जेह अली खान हैं.