Who is Ravindra Chandrashekhar: भारत के मशहूर फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर (Ravindra Chandrashekhar) एक भारतीय फिल्म निर्देशक और प्रॉड्यूसर हैं. इनकी जन्मतिथि की बात करें, तो इनका जन्म 3 जुलाई को हुआ था.  रविंद्र चंद्रशेखर मुख्य रूप से तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Tamil Film Industry Producer) के लिए काम करते हैं. फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर का जन्म (Filmmaker  Ravindra Chandrashekhar ) भारत के चेन्नई, तमिलनाडू राज्य में हुआ था. यह चेन्नई में ही पले बढ़ें.

इसके साथ-साथ इनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात करें, तो वह भी यहीं से पूरी हुई. बचपन से ही फिल्मों में रुचि रखने वाले रवींद्र चंद्रशेखर ने 2012 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला. जिसका नाम ‘लिब्रा प्रोडक्शन्स’ (Libra Production House) था. जहां इन्होंने सबसे पहली फिल्म ‘सुत्ता कढ़ाई’ फिल्म को प्रोड्यूस किया, जिसका निर्देशन ‘सुब्बी’ के द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पवन कल्याण?

इसके बाद किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने लगातार कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया. उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद भी किया. सुत्ता कढ़ाई के बाद आने वाली रविंद्र चंद्रशेखरन की फिल्मों में 2014 में आई नलानुम नंधीनियुम, 2014 में आई कोलाई नोक्कू पारवाई, 2017 में आई कल्याणम और मुरुंगाक्कई चिप्स जैसी फिल्में शामिल थी. जिन्हें दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया. तमिल इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहचान बना चुके रविंद्र चंद्रशेखर ने बाद में एक फिल्म मार्कंडेयन्नुम मगालीर कल्लुरियम का निर्देशन भी किया.

यह भी पढ़ें: कौन थे सिद्धार्थ शुक्ला?

रवींद्र चंद्रशेखर की वाइफ (Ravindra Chandrashekhar Wife)

फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर ने बतौर प्रोड्यूसर काफी काम किया और उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काफी धन और शौहरत भी कमाया. उसके बाद उन्होंने बतौर निर्देशक भी काफी अच्छा काम किया. इस तरह से इन्होंने तमिल इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम बनाया. सुत्रों की मानें, तो इसी बीच फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर की नजदीकियां पॉपुलर सीरियल एक्ट्रेस महालक्ष्मी के साथ काफी बढ़ गईं.

View this post on Instagram

A post shared by Ravindar Chandrasekaran (@ravindarchandrasekaran)

जिसके बाद उन्होंने इस एक्ट्रेस से 2022 में शादी रचा ली. रविंद्र चंद्रशेखर की फिल्मों को साउथ में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. बतौर फिल्म निर्देशक व फिल्म प्रोड्यूसर इनका यह सफर काफी शानदार रहा है. सूत्रों की मानें, वर्तमान में भी वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करे रहें. जो जल्द ही दर्शकों के बीच देखने को मिलेंगे.