Who is Ranveer Singh: बॉलीवुड के सबसे चंचल और एनरजेटिक एक्टर का टैग रणवीर सिंह को दिया गया है. वे हमेशा उछलते-कूदते रहते हैं, उनके अंदर एनर्जी काफी नजर आती है. रणवीर सिंह का अंदाज हर किसी से अलग है और फिल्मों में अभिनय करते समय वे उसी कैरेक्टर में उतर जाते हैं जो एक अच्छे एक्टर की निशानी होती है. रणवीर सिंह को कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं और उनके अभिनय को लोग काफी पसंद करते हैं. चलिए आपको रणवीर सिंह से जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Movie Ticket: इस दिन मात्र 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे

कौन हैं रणवीर सिंह?

6 जुलाई, 1985 को मुंबई में जन्में रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी (Ranveer Singh Bhavnani) है. सिंधी परिवार में जन्में रणवीर के पितात जगजीत सिंह भवनानी और मां अंजू हैं. रणवीर सिंह की एक बड़ी बहन भी हैं. रणवीर सिंह और अनिल कपूर रिश्तेदार हैं क्योंकि वे रणवीर के मौसा लगते हैं. रणवीर सिंह की मां और अनिल कपूर की पत्नी बहने हैं. रणवीर सिंह के पिता बिजनेसमैन हैं लेकिन रणवीर का झुकाव फिल्मों में रहा. रणवीर सिंह स्कूल टाइम से काफी एक्टिविटीज करते थे.

यह भी पढ़ें: National Cinema Day पर मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट! जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां जानें कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

डिबेट में भाग लेते थे, स्पोर्ट्स खेलते थे और प्लेज भी करते थे. मगर फिल्मों की शूटिंग देखने भी पहुंच जाते थे क्योंकि उनका एक खास कनेक्शन सा था. रणवीर ने Indiana University से ग्रेजुएशन किया जो कि यूनाइटेड स्टेट्स में है. साल 2007 में रणवीर मुंबई वापस आए और एडवरटीजमेंट कंपनी के लिए कॉपी राइटिंग का काम करने लगे. उन्होंने कुछ निर्देशकों को डायरेक्शन में असिस्ट भी किया.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की इन 5 फिल्मों का Opening Collection रहा बेमिसाल, देखें लिस्ट

रणवीर सिंह की फिल्में (Ranveer Singh Movies)

साल 2010 में यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया. इसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं और इस फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी और रणवीर को इसके लिए अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद रणवीर सिंह को काम तो मिला लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. साल 2013 में उनकी फिल्म गोलियों की रास लीला: राम -लीला आई जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण पहली बार नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

फिल्म सुपरहिट हुई और इसके बाद रणवीर सिंह ने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, गली बॉय, बेफिक्रे, पद्मावत, गुंडे, दिल धड़कने दो, किल दिल और 83 जैसी फिल्में कीं जो हिट रहीं. रणवीर जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या है Mega Blockbuster? इसमें दीपिका-रश्मिका के साथ रोहित-सौरव भी नजर आएंगे

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणवीर-दीपिका हैं. इन्होंने साथ में चार फिल्में साथ में की जो सुपरहिट रहीं. साल 2012 में दोनों का अफेयर शुरू हुआ और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली. हाल ही में रणवीर-दीपिका ने मिलकर जुहू में एक शानदार लग्जरी बंगला लिया है.