Who is Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी फिल्म गैंगस्टर इन बिहार आ रही है जिसका पोस्टर रिलीज हुआ है. रानी भोजपुरी सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसे अपनी फिल्म हिट कराने के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं है. भोजपुरी फिल्मों को पसंद करने वाले उन्हें पसंद करते हैं और आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Tripti Dimri? जो अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश को कथित रूप से कर रही हैं डेट

कौन हैं रानी चटर्जी?

रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है और उनका जन्म 3 नवंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. मुंबई में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई और उनके सभी आधिकारिक सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम साहिबा शेख ही है. रानी ने अपने नाम बदलने के पीछे का कारण अपने एक इंटरव्यू में बताया था.

यह भी पढ़ें: ‘कुछ कुछ होता है’ की कास्ट 24 सालों में काफी बदल गई, देखें उनकी लेटेस्ट फोटो

रानी के मुताबिक, साल 2004 में वे एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जिसका नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला था. उन्हें मंदिर में एक सीन शूट करना था लेकिन शूटिंग के दौरान जो लोग उनका इंटरव्यू लेने तो वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम कियारा आडवाणी से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, देखें पूरी लिस्ट

रानी ने आगे बताया कि जब रानी का नाम पूछा गया तो उनके निर्देशक ने कहा कि यहां काफी भीड़ है और अगर उन्होंने अपना असली नाम बताया तो लोग मंदिर में जाने नहीं देंगे. कोई बवाल ना हो इसलिए डायरेक्टर ने उनका नाम रानी चटर्जी बता दिया. इसके बाद रानी इसी नाम से फेमस हो गईं और फिर उन्होंने अपना नाम पूरी तरह से किसी को नहीं बताया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: हर बार सलमान खान से शालिन भनोट को क्यों पड़ती है डांट? जानें ये 5 वजह

रानी चटर्जी ने मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से अपना डेब्यू किया था जो फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.

यह भी पढ़ें: Bollywood Upcoming Movies in 2023: आने वाले साल में ये बड़ी फिल्में करेंगी बड़ा धमाका!

इसके बाद रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में दामाद जी, बंधन टूटे ना, त्योहार, दिलजले, फूल बनल अंगार, गंगा यमुना सरस्वती और धड़केला तोहरा नाम करेजवा में जैसी फिल्मों में काम किया है. अब रानी लीड एक्ट्रेस के तौर पर बिना किसी एक्टर के काम करती हैं और वे फिल्में चलती भी हैं. रानी चटर्जी ने खेसारी लाल, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन जैसे सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.