Who is Rana Daggubati: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में भी पहचान बना चुके हैं. उनमें से एक हैं राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) जिन्होंने कई एक्शन फिल्मों में काम करके खास पहचान बनाई है. राणा दग्गुबाती को लोगों ने फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव के किरदार से ज्यादा पहचाना और वो उनके करियर की सबसे बड़ी साबित हुई. राणा दग्गुबाती से जुड़ी कुछ बातें आज हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहरुख खान?

कौन हैं राणा दग्गुबाती?

14 दिसंबर, 1984 को चेन्नई में जन्में राणा दग्गुबाती के पिता फिल्म प्रोड्यूसर डी सुरेश बाबू हैं. इनके पिता डी राम नायडू भी फिल्म प्रोड्यूसर थे. राणा दग्गुबाती अक्कनेनी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इनके अंकल वेंकटेश दग्गुबाती हैं और कजिन ब्रदर नागा चैतन्य है. साल 2016 में राणा ने अपनी दाईं आंख खो दी थी और उनकी बाईं आंख ट्रांसप्लांटेड है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

एक बड़े एक्सिडेंट में उनकी आंखों को काफी परेशानी हुई. जब वे 14 साल के थे तब उनकी दाईं आंख की भी सर्जरी हुई थी लेकिन वो असफल रही. इसके बाद भी राणा ने अपनी स्कूलिंग, कॉलेज और एक्टिंग करियर पर असर नहीं होने दिया. राणा ने साल 2010 में फिल्म लीडर से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

View this post on Instagram

A post shared by Miheeka Daggubati (@miheeka)

मुंबई में राणा का अपना घर है और चेन्नई में भी वे अपने पैतृक घर में रहते हैं. राणा ने फिल्म दम मारो दम (2011) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने बाहूबली, बेबी, हाउसफुल-4, ये जवानी है दीवानी, गाजी जैसी फिल्मों में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?