पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई हैं राजीवन सेन (Rajeev Sen) जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये चर्चे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. पिछले कुछ समय से राजीव और वाइफ चारू असोपा (Charu Asopa) के बीच कड़वाहटें आ गई हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों ने अलग होने का फैसला भी ले लिया, हालांकि अभी तलाक नहीं हुआ है. अब सोशल मीडिया पर राजीव सेन काफी ट्रेंड कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि राजीव सेन कहां रहते हैं और वे क्या करते हैं?
यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची आज है सबसे स्टाइलिश स्टारकिड, आपने पहचाना क्या
कौन हैं राजीव सेन?
साल 1986 में हैदराबाद में जन्में राजीव सेन की बहन सुष्मिता सेन हैं जो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. राजीव मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और सुष्मिता के लाडले छोटे भाई हैं. इनकी पढ़ाई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से हुई. राजीव सेन ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी लेकिन फिलहाल दुबई में रहते हैं और एक सफल बिजनेसमैन हैं.
राजीव अपने पिता शुबीर सेन और मां सुभरा सेन के बहुत करीब हैं और सोशल मीडिया पर आपको उनके साथ कई तस्वीरें मिल जाएंगी. बिजनेसमैन होने के बावजूद भी राजीव एक सफल मॉडल हैं और कई बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करते हैं. साल 2010 में राजीव ने अपनी बहन सुष्मिता के साथ विल लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में शोस्टॉपर बने थे जिसमें उन्होंने संजना जॉन के लिए मॉडलिंग की.
साल 2019 में राजीव ने चारू असोपा के साथ लव मैरिज की थी जो अरेंज के रूप में काफी धूमधाम से हुई. चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर आप राजीव-चारू की कई रोमांटिक तस्वीरें देख सकते हैं. राजीव और चारू की एक बेटी भी है जिसका नाम Ziana Sen है.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ Brahmstra का गाना ‘देवा-देवा’, आग से खेलते नजर आए रणबीर कपूर
तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने चारू असोपा के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की है. इसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. हालांकि इसपर आधिकारिक जानकारी किसी की तरफ से नहीं आई है.